स्टेट डेस्क/रांची। पलामू प्रमंडल के लातेहार जिलांतर्गत सदर थाना क्षेत्र के सुदूर हेसालबार इलाके में शनिवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में टीपीसी के तीन उग्रवादियों को ढेर कर दिया। साथ ही एक उग्रवादी को जख्मी हालत में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने तीनों उग्रवादियों के शव बरामद कर लिए हैं, जबकि पकड़े गए उग्रवादी को इलाज के लिए भेजा जा रहा है। लांकि पुलिस ने अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। जानकारी के अनुसार झारखण्ड पुलिस, झारखण्ड जगुआर (जेजे) और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम और टीपीसी उग्रवादियों के दस्ते के बीच तकरीबन आधे घंटे तक गोलीबारी हुई है। इस मुठभेड़ में टीपीसी उग्रवादी बालूमाथ एरिया का जोनल कमांडर जितेंद्र उर्फ मांझी कमर में गोली लगने से घायल हुआ है।
सुरक्षा बल ने घायल उग्रवादी को हिरासत में ले लिया है। सूत्रों के मुताबिक मारे गए उग्रवादियों में जितेंद्र यादव, कुंदा थाना पिंजनी पोटम, चंचल सिंह, मनिका थाना, डोंकी गांव और एक गोगाद पांकी का रहने वाला बताया जा रहा है। इस मुठभेड़ के बाद सर्च के दौरान उग्रवादियों के तीन शवों के अलावा अन्य सामान बरामद किये गए हैं।
यह भी पढ़ें…