स्टेट डेस्क/रांची। रिम्स में भर्ती राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादवकी तबीयत बिगड़ने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली एम्स रेफर कर दिया है। इसके बाद उन्हें एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया जा रहा है। लालू प्रसाद रिम्स से एयरपोर्ट के लिए वे रवाना हो गये हैं।
मंगलवार सुबह उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद रिम्स में उनके स्वास्थ्य की स्थिति जानने के लिए मेडिकल बोर्ड बनाया गया था। इसके बाद मंगलवार दोपहर मेडिकल बोर्ड की बैठक हुई। बैठक के बाद रिम्स के डायरेक्टर डॉ. कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि लालू यादव की स्थिति खराब होती जा रही है।
उनके हार्ट और किडनी पर असर हुआ है। उन्होंने कहा कि उच्चतर इलाज के लिए उन्हें एम्स (AIIMS) भेजा गया है। अब से कुछ देर पहले तीन डॉक्टरों की देखरेख में उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेजा गया है। इस दौरान उनके साथ उनकी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती और राजद नेता भोला यादव भी रवाना हुए हैं।
यह भी पढ़ें…