चाईबासा पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात नक्सली, कारबाईन बरामद

झारखंड

स्टेटडेस्क, रांची। पी0एल0एफ0आई0 संगठन का सक्रिय सदस्य डेबरा बरजो उर्फ बासा बरजो चाईबासा पुलिस के हत्थे चढ़ गया । प्राप्त जानकारी पर   कारवाई करते हुए पुलिस ने पनसुआ घाटी में वाहन चेकिंग शुरू कर दी ।। वाहन चेकिंग के दौरान लोंढ़ाई की तरफ से सोनुआ की ओर एक मोटर साईकिल पर सवार होकर दो व्यक्ति आ रहे थे।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

उनको रूकने का इशारा किया गया तो पीछे बैठा व्यक्ति मोटर साईकिल से उतरकर भागने लगा। सशस्त्र बल के जवानों ने उस व्यक्ति को दौड़ाकर पकड़ लिया । पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम डेबरा बरजो उर्फ बासा बरजो उम्र करीब 21 वर्ष पे0 – मंगरा बरजो सा०-जाते टोला- हरसु कोचा वर्तमान गाँव सिकुडा थाना-गुदडी जिला-प०सिंहभूम, चाईबासा बताया।

पकड़ाये व्यक्ति के निशानदेही पर हुरा गाँव के जंगल पहाड़ी से सोनुआ थाना क्षेत्र में लूटी गई मोटर साईकिल एवं बुरूकेबरा गाँव के पहाड़ी के झाड़ी से एक कारबाईन मशीन गन, एक खाली मैगजीन 9 एम०एम० का साल (07) जिंदा गोली एवं पी0एल0एफ0आई0 संगठन का चंदा रसीद बरामद किया गया है।