मुजफ्फरपुर : रेलवे टिकट बुक कराने जा रहे युवक का अगवाकर जान से मारने का किया प्रयास, ग्रामीणों के देख भागे अपराधी

Local news News

मुजफ्फरपुर / ब्रह्मानंद ठाकुर। जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के सिलौत विशुनपुर जयनारायण गांव स्थित चौड़ में  दिनदहाड़े चार अपराधियों ने एक युवक को निर्वस्त्र कर धारदार हथियार की नोंक पर अगवा कर लिया। अपराधी पेटीएम से पचास हजार रुपए की मांग कर हत्या की कोशिश कर रहा था। तभी दूर बैठी बकरियां चरा रही महिलाओं की नजर इन पड़ गई। उन्होंने ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीण एकत्र हो गए। इसपर किसी तरह युवक की जान बच पाई।

जानकारी पर गांव के दर्जनों महिला -पुरुष ग्रामीण अपने जनप्रतिनिधियों को इस घटना से अवगत कराते हुए घटनास्थल पहुंचने लगे। इधर ग्रामीणों की शोर और भारी भीड़ अपनी ओर आते देख चारो अपराधी वारदात की जगह से नौ – दो ग्यारह हो गए। सूचना पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि कलीकांत झा ने इसकी सूचना पुलिस को देते हुए। युवक से घटना के बारे में पूछताछ की।

युवक की पहचान समस्तीपुर जिला अंतर्गत मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बिएलौथ गांव निवासी मो. मरहुन अब्दुलगनी के पुत्र मो. सदाब के रूप में हुई है। पीड़ित मो. सदाब ने ग्रामीणों के बीच बताया कि वह अपने गांव से सुबह के करीब सात बजे रेलवे टिकट बनाने के लिए मुजफ्फरपुर के लिए पब्लिक बस पकड़ा था।रास्ते में गांव के ही एक साथ काम करने वाले साथी दुलारे का फोन आया कि मुझे भी टिकट बनाना है। एक साथ टिकट रहेगी तो रेलगाड़ी में सफर  मे सुविधा  होगी। उसने उससे कहा कि  सकरा के आगे मारकन चौक है वही उतरकर इंतजार करो। 

पीड़ित वहीं पर साथी का इंतजार करने लगा। इसी बीच चाय की दुकान से निकले चार अपराधियो ने  उससे  पूछा कि मेरा बकाया पैसा कब दोगे। इसपर उसने उनसे कहा कि भैया आपको  तो मैं जानता तक नही हू और आप पैसे लेने की बात कर रहे हैं ? अपराधियो ने उधारी पैसे की बात कहते हुए जबरन उसको  बाइक पर बैठाकर सुनसान चौड़ में ले  गये और पहने हुए सभी कपड़े उतरकर मारपीट करने लगे। 

उसका मोबाइल छीनकर परिजनों से पेटीएम पर पचास हजार रुपए मंगवाने पर जोर देने लगे। वह  हाथ जोड़ उनसे मदद की भीख मांगता रहा। उसने गिरगिराते हुए अपराधी यों से मिन्नत भी की कि साहब हम गरीब आदमी मजदूरी करते है। किसी ने उसकी एक न सुनी। अपराधी उसे गर्दन के गले पर चाकू रख कर जान से मारने की कोशिश करने लगा। इसी बीच ग्रामीणों की शोर और उन्हें अपनी ओर आते देख भाग निकले।वही, ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस छानबीन करे तो सभी अपराधी पकड़े जाएंगे,सभी बदमाश थाना क्षेत्र के ही है। प्रभारी थानेदार क्यूमुद्दीन ने बताया कि घटना सकरा थाना क्षेत्र का है। सकरा थाना से संपर्क कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।