उत्तराखंड : हरकी पैड़ी में राहुल गांधी ने किया गंगा पूजन

Local news उत्तराखंड

हरिद्वार/बीपी प्रतिनिधि। पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी शनिवार की शाम हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी पहुंचे। यहां वे ब्रह्मकुंड पर गंगा आरती में शामिल हुए और गंगा पूजन किया। विदित हो कि राहुल गांधी पर उनके हिंदू ना होने को लेकर तमाम तरह के आरोप लगाए जाते रहे हैं लेकिन उन्होंने अपने हिंदू और हिंदुत्व के अंतर को लेकर अपने एजेंडे को बड़ा संदेश दिया।

राहुल गांधी ने श्री गंगा सभा के अध्यक्ष और महामंत्री की अगुआई में हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर सनातन हिंदू धर्म के पूरे विधि-विधान के साथ गंगा आरती की। मालूम हो कि हर की पैड़ी पर गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है। खासकर धार्मिक मामलों को लेकर श्री गंगा सभा इसी नियम के तहत पहले उत्तराखंड के राज्यपाल मार्गेट अल्वा और अजीत कुरैशी के हर की पौड़ी पर आने का विरोध कर चुकी है। श्री गंगा सभा के विरोध के कारण इन्हें अपना कार्यक्रम भी रद्द करना पड़ा था।

इससे पहले राहुल गांधी ने हरिद्वार में कार्यकर्त्‍ताओं को वर्चुअल संबोधित किया। उन्‍होंने सरकार बनने पर चार वादे भी किए। वहीं दोपहर में उन्होंने ऊधम सिंह नगर के किच्‍छा में किसानों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि किसानों का सम्मान कांग्रेस सरकार में ही लौट सकता है। राहुल गांधी ने दिल्ली में किसानों के आंदोलन का उल्लेख करते हुए भाजपा सरकार की नीतियों की आलोचना की।

यह भी पढ़ें…

उन्होंने कहा कि मैं किसानों को बधाई देना चाहता हूं कि तीन कानूनों के खिलाफ आप पहाड़ जैसे खड़े रहे। एक इंच हिले नहीं और एक कदम पीछे नहीं गए। आपने हिंदुस्तान की सरकार को सच्चाई दिखाई। इस सरकार को यह बताना बहुत जरूरी था। कहा कि आप सिर्फ देश को भोजन नहीं देते, रास्ता भी दिखाते हो। सालों से यह क्रम जारी है। अंग्रेजों से लड़ाई बड़े उद्योगपतियों ने नहीं लड़ी थी। किसानों और मजदूरों ने लड़ी थी।