मोतिहारी : बापूधाम मोतिहारी से पाटलिपुत्र मेमू इंटरसिटी को सांसद ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

मोतिहारी

मोतिहारी/राजन द्विवेदी : बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन से पाटलिपुत्र स्टेशन के लिए आज पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री, भाजपा के यूपी प्रभारी मोतिहारी सांसद राधामोहन सिंह ने देश के दूसरे मेमू इंटरसिटी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इस अवसर पर डीआरएम आलोक रंजन, पीपरा विस के विधायक श्याम बाबू यादव, गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, मोतिहारी नगर निगम के उप महापौर डॉ लाल बाबू प्रसाद, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रकिशोर मिश्र, राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, स्टेशन अधीक्षक राकेश त्रिपाठी, स्टेशन मास्टर, दिलीप कुमार, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मीना हेमंत मिश्रा, भाजपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज पासवान, भाजपा के वरिष्ठ नेता मंकेश्वर सिंह, एमएस कालेज के प्राचार्य अरूण मिश्र सहित कई गणमान्य मौजूद थे।

सांसद श्री सिंह ने कहा कि यह मेमू ट्रेन देश में यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन यहां से शुरू हुई है। इसके पूर्व दिल्ली से शकुरबस्ती के लिए पहली ट्रेन चलाई गई है। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन मोतिहारी से सुबह छह बजे खुलेगी और साढ़े नौ बजे पटना पहुंचेगी। इस ट्रेन से पूर्वी चंपारण के लोगों को पटना जाने में हो रही आर्थिक परेशानियां दूर होगी और महज 75 रुपए में लोग पटना तक का सफर तय कर लेंगे।

साथ ही अपने दिन का काम निपटा कर इसी ट्रेन से रात के साढ़े नौ बजे तक वापस घर आ जाएंगे। बताया कि अगले 2024 तक जिवधारा में वाशिंग पिट का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इसके लिए पीएम मोदी जी की सरकार ने 44 करोड़ रुपए आवंटित कर दिया है। कचहरी ओवर ब्रिज निर्माण कार्य में तेजी आ गई है। सिंघिया गुमटी के उपर फ्लाईओवर भी तीव्र गति से हो रही है जो अगले साल तक पूरा हो जाने की उम्मीद है।