जिले में टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करें : डीआईओ

मोतिहारी
  • सीएस ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को टीकाकरण के लिए दिए कई निर्देश

Motihari/Rajan Dwivedi : जिले के आईएमए हॉल मोतिहारी में नियमित टीकाकरण के अंतर्गत कार्यशाला आयोजित की गई।कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत सिविल सर्जन पूर्वी चम्पारण डॉ अंजनी कुमार की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलित कर की गई। बैठक में सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार,एसीएमओ डॉ रंजीत राय एवं डीआईओ डॉ शरत चंद्र शर्मा ने जिले में नियमित टीकाकरण की स्थिति को सुधार करने के लिए सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को आदेश दिया।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करना जरुरी है। उन्होंने बच्चों को दिए जाने वाले खसरा,रूबेला, पोलियो, हेपेटाइटिस बी आदि सभी टीकाकरण को करने का आदेश दिया। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के द्वारा ही बच्चे विभिन्न प्रकार के रोगों से सुरक्षित रहते हैं इसलिए टीकाकरण जरूर करें। टीकाकरण से बच्चों की विभिन्न रोगों से सुरक्षा होती ही है साथ ही उनके शरीर मे रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है।

अतः निर्धारित समय पर सभी टीकाकरण करें। उन्होंने आशा, नर्स, एएनएम आशा फैसिलिटेटर के सहयोग से टीकाकरण को बढ़ावा देने की अपील की। कार्यशाला में डीआईओ ने नियमित टीकाकरण की स्थिति को सुधार करने के लिए इन मुख्य बातें पर ध्यान रखने का निर्देश दिया। प्रखण्ड स्तर पर कोल्ड चेन में वैक्सीन की रख रखाव हो। प्रखण्ड स्तर पर एएनएम, आशा, आशा फैसिलिटेटर की क्षमता वर्धन बैठक में सुधार के लिए बातें की गई। साप्ताहिक बैठक की में बीडब्ल्यूआर की बैठक में सुधार की बातें की गई।

जिले में नियमित टीकाकरण अंतर्गत पूर्ण प्रतिरक्षण एवं सम्पूर्ण प्रतिरक्षण की वर्तमान स्थिति की चर्चा की गई।कोविड 19 टीकाकरण में तीसरे डोज़ से छूटे हुए व्यक्तियों की स्थिति की सुधार की बातें की गई। वीपीडी सर्विलांस में डिप्थीरिया, पलतुसिस, न्यू नेटल टेटनस, पोलियो,एवं खसरा रूबेला के विषय मे विस्तृत चर्चा की गई।

मौके पर सीएस डॉ अंजनी कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रणजीत राय, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ शरत चन्द्र शर्मा, डब्लूएचओ एसएमओ, एसएमसी यूनिसेफ,के साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं अनुश्रवण सहायक भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े..