मैट्रिक परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी, डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को दिए निर्देश

मोतिहारी

मोतिहारी/राजन द्विवेदी : जिलाधिकारी- सह-जिला दंडाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने आगामी 17 फरवरी से होने वाले वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए नगर भवन संबंधित अधिकारियों संग बैठक कर उन्हें निर्देशित किया। बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति , बिहार के निर्देशानुसार वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 दिनांक 17 फरवरी 2022 से प्रारंभ होकर दिनांक 24 फरवरी 2022 तक 2 पालियों में, प्रथम पाली 9:30 पूर्वाहन से 12:45 अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली 1:45 अपराहन से 5:00 अपराह्न तक संचालित होगी।

जिले भर में 59 परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली में 39154 एवं द्वितीय पाली में 38593 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। जिलादंडाघिकारी ने शांतिपूर्ण , स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी , पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे ,वीडियोग्राफी, शौचालय, पानी आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। उन्होंने संबंधित प्राधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि शीट प्लान हर हाल में सुनिश्चित करें ।

संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि तलाशी के बाद ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे। महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला पुलिस कर्मी , महिला वीक्षक , महिला केंद्राधीक्षक , प्रतिनियुक्त महिला पदाधिकारी कर्मी ही करेंगी। दंडाधिकारी एवं केंद्र अधीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थी जूता मोजा पहन कर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश न करें । तदनुसार परीक्षार्थी जूता मोजा के स्थान पर चप्पल पहनकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे। मोबाइल अथवा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।

सभी गश्ती दल दंडाधिकारी निरीक्षण के दौरान यह भी सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा शांतिपूर्ण, कदाचार मुक्त एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के निर्गत निर्देशों के अनुपालन में संचालन हो । प्रतिनियुक्त सुपर जोनल दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने क्षेत्र के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा का संचालन कराना सुनिश्चित करें।

परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षा अवधि में दंड प्रावधान संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी । सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी परीक्षा के दौरान मोबाइल रहेंगे एवं अपने क्षेत्र में पड़ने वाले परीक्षा केंद्रों का सघन गश्ती करते हुए स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा का संचालन करना सुनिश्चित करेंगे। जिले भर में परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार रहित वातावरण में संचालन कराने के उद्देश्य से आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। डीएम ने कहा कि परीक्षा संचालन कार्य में लगाए गए सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों से अपेक्षा है कि परीक्षा की गरिमा को ध्यान में रखते हुए माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश के अनुरूप स्वच्छ ,निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा का संचालन कराना सुनिश्चित करेंगे ।

मौके पर अपर समाहर्ता शशि शेखर चौधरी , सदर अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ सुमन यादव, अपर समाहर्ता आपदा अनिल कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, संबंधित केंद्रधीक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़े..