विधिज्ञ संघ के चुनाव में संयुक्त सचिव पद पर अधिवक्ता अशोक श्रीवास्तव निर्वाचित, बजरंग दल व विहिप ने दी बधाई

मोतिहारी

मोतिहारी/राजन दत्त द्विवेदी। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंगदल ने विश्व हिन्दू परिषद के क्षेत्र संपर्क प्रमुख अधिवक्ता अशोक श्रीवास्तव को मोतिहारी विधिज्ञ संघ के चुनाव में संयुक्त सचिव पद पर निर्वाचित होने पर बधाई दिया है। साथ ही सभी नव निर्वाचित सदस्यों एवं महासचिव व अध्यक्ष को भी बधाई दिया है।

संगठन के मिडिया प्रभारी आनन्द प्रकाश ने बताया कि अशोक श्रीवास्तव हमेशा हिन्दू संगठन और असहायों के लिए समाज में खडे रहते हैं और न्यायालय में भी लव जेहाद धर्मान्तरण से पड़़ताड़ीत बहनों- भाईयों के लिए निःशूलक सेवा देते हैं। बचपन से संघ के स्वयंसेवक तथा अखिल भारतीय विधार्थी परिषद के लिए 12 वर्षो तक काम किए। प्रदेश के अधिकारी तक रहे। लगभग 22 वर्षो से विश्व हिन्दू परिषद का कार्य कर रहे है प्रदेश मंत्री रहे और अभी बिहार झारखंड का काम देख रहे हैं। इनके जीतने पर संगठन सहित आम अधिवक्ताओं सहित समाज के लोगों में काफी हर्ष व्याप्त है।

ऐसे लोगों को समाज और राजनीति मे भी मौका देना चाहिए। हर्ष व्यक्त करने वालो में विहिप के जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार उपाधयक्ष देवेन्द्र कुमार सिंह डा. संतोष श्रीवास्तव, सुदामा प्रसाद, अधिवकता उमेनदर वर्मा, अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह, अधिवक्ता जिला सह मंत्री राजन तिवारी, अधिवक्ता हरिश्चंद्र उपाध्याय, अधिवक्ता बजरंगदल के जिला संयोजक हेमनत कुमार, विभाग संयोजक जितेन्द्र कुशवाहा, नगर अध्यक्ष डा दिलीप कुमार, राहुल सिंह, प्रखंड अध्यक्ष बरजभूषण दूबे, सचिन कुमार आदि ने बधाई दिया है।

यह भी पढ़े…