स्थायी समितियों के लिए निर्वाचित हुए 33 सदस्यों का सामारोह पूर्वक किया सम्मान
मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। जिला परिषद् कार्यालय साभागार में आज जिला परिषद अध्यक्ष ममता राय की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बीते 13 जून को स्थायी समितियों के लिए निर्वाचित हुए 33 सदस्यों का सम्मान सामारोह पूर्वक किया गया। सम्मान सामारोह में निर्वाचित सदस्यों को जिला परिषद अध्यक्ष राय एवं उपाध्यक्ष गीता देवी ने फुल माला पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही निर्वाचित सदस्यों ने भी अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष राय ने बताया कि जिला परिषद् में कुल- 7 स्थायी समितियां यथा- सामान्य स्थायी समिति, वित अंकेक्षण एवं योजना समिति, उत्पादन समिति, सामाजिक न्याय समिति, शिक्षा समिति, लोक स्वास्थ्य परिवार एवं ग्रामीण स्वच्छता समिति, लोक कार्य समिति के सदस्यों के निर्वाचन बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 के धारा- 77 के अनुसार सम्पन्न हुआ था। जिसमें सामान्य स्थायी समिति तथा वित अंकेक्षण एवं योजना समिति में अध्यक्ष जिला परिषद् पदेन सदस्य एवं अध्यक्ष होते हैं।
इस प्रकार स्थायी समिति और वित अंकेक्षण एवं योजना समिति में चार-चार सदस्यों का तथा अन्य समितियों के लिए पांच-पांच सदस्यों का निर्वाचन हुआ। प्रत्येक समितियो में दो-दो सहयोगी सदस्यों को नामित किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष गीता देवी ने सभी कमिटी के सदस्यों का स्वागत करते हुए समितियों के बैठकों में निश्चित रूप से ससमय भाग लेने का सुझाव दिया। वहीं अध्यक्ष ममता राय ने सभी निर्वाचित सदस्यों को पंचायत राज अधिनियम के अनुसार अपने दायित्वों के निर्वहन करने का अनुरोध किया। साथ ही जिले में संबंधित समितियों से संबंधित विषयों की समीक्षा कर उनका त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया।
अंत में जिला परिषद अध्यक्ष ने उपाध्यक्ष, सभी सदस्यों, उप विकास आयुक्त-सह- मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार सिंह, जिला अभियंता, जिला परिषद् सहित अन्य कर्मियो को शांतीपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।