एंटी लिकर्स टीम जिले में एक्टिव, शराब धंधेबाजों की खैर नहीं : डॉ. कुमार आशीष

मोतिहारी

नए एसपी ने किया योगदान, चुनौतियां भी उनकी कम नहीं

मोतिहारी/राजन दत्त द्विवेदी। एंटी लिकर टॉस्क फोर्स बना कर शराब के विरुद्ध अभियान तेज किया जाएगा। सीमावर्ती इलाकों में गश्त तेज की जाएगी और अपराधियो पर नकेल कसना नए एसपी के प्राथमिकता में शामिल होगा। कार्य भार ग्रहण करने के बाद एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि कांडो के निष्पादन , गश्ती व गिरफ्तारी में ढील बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।

बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मी सम्मानित किये जायेंगे और ढिलाई पर कार्रवाई तय है। जन शिकायत के समाधन पर जोर होगा। इसके लिए डीएसपी , इंस्पेकटर व एसएचओ को निर्देशित किया गया है। किशनगंज से आये नए पुलिस कप्तान ने आने के साथ ही 11 कैदियों का स्थानांतरण दूसरे जेलों में किया है। जिसमे 8 बक्सर व 3 भागलपुर भेजे गए हैं। टॉप 15 अप्राद्धियो का पैनल तैयार कर टेक्निकल सेल को होमवर्क दिया गया है कि सम्बंधित थाने से सम्पर्क कर उसे शीघ्र सलाखों के पीछे पहुचाये।

इसके अलावे नए पुलिस कप्तान की कुछ खास चुनौतियां भी है जिसे निपटना अहम होगा । जमीन माफियाओ पर लगाम लगाना अहम होगा। बैंक एटीएम की भीषण चोरी के डेढ़ माह बाद भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी अलबत्ता कोटवा में दुबारा एटीएम से चोरी कर पुलिस को बदमाशो ने दोहरी चुनौती दे डाली है । शहर से वाहन चोरी , जाम की समस्या से निपटना भी काफी आवश्यक होगा।

यह भी पढ़े…