मोतिहारी/प्रतिनिधि। राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान, निसबड एवं कौशल विकास उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में कोविड से प्रभावित प्रवासी नागरिकों के आजीविका संवर्धन हेतु 15 दिवसीय उद्यमी प्रशिक्षण सामाजिक शोध एवं विकास केंद्र कार्यालय परिसर में आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के क्रम में आज प्रतिभागियों को क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत सीप बटन उद्योग, मुर्गी पालन, रेडीमेड गारमेंट्स, टेलरिंग ,किराना व्यवसाय, श्रृंगार सामग्री, स्वीट हाउस सहित अन्य प्रतिष्ठानों का भ्रमण कराया गया।
प्रशिक्षण में शामिल प्रतिभागियों को प्रखंड परिसर मेहसी के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप लोग लगन के साथ जो चीजें आपको सिखाई जा रहे हैं, उसे सीखें और आत्मनिर्भर होने की दिशा में कदम बढ़ाए। उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग और बैंक से संबंधित सभी प्रकार के सहयोग आप सभी को प्राप्त कराने का प्रयास करूंगा। आज के विजिट प्रोग्राम को संस्थान के अध्यक्ष अमर ने हामिद रजा के नेतृत्व में प्रस्थान किया।
बता दें कि राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान, निसबड एवं कौशल विकास उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से यह आयोजन गत 25 फरवरी 2023 से आरंभ हुआ है जो 16 मार्च तक संचालित किया जाएगा। इस अवसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह, हामिद रज़ा, मेहसी प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष राकेश पाठक, मुखिया कौशल कुमार सिंह, मुखिया महेंद्र राम,
मुस्ताक आलम सहित नेयाज अहमद, शशि कुमार, कहकशा कुलसुम, दुर्गा कुमारी, संदीप कुमार, सुनंदा कुमारी, मनीष कुमार, अभय कुमार सिंह, सुनीता कुमारी, चंदा कुमारी, सावन कुमार, प्रिंस कुमार, सलोनी संस्कार, रेणु देवी, सोनी देवी, पुष्पांजलि कुमारी, सिकिन्द्र माझी, मनीषा कुमारी, मोहम्मद सरफुद्दीन अंसारी, बेबी यासमीन सहित करीब 90 प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।