भाजपा और राजद महागठबंधन दोनों बिहार के बड़े दुश्मन : द्विवेदी

मोतिहारी

बिहारियों को जात-पांत और धर्म मजहब के चक्कर से बाहर निकलना होगा

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। भाजपा और राजद महागठबंधन दोनों बिहार के दुश्मन है और इन दोनों गठबन्धनों के नेताओं और सरकारों ने बिहार को रसातल में पहुंचा दिया है। उक्त बातें आज छौडा़दानो के खैरवा गांव स्थित आईटीआई कालेज के सभाभवन प्रखण्ड स्टेयरिंग कमिटी की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जन सुराज के प्रांतीय नेता और पूर्वी चंपारण जिले के संगठन प्रभारी ए के द्विवेदी ने कही।

उन्होंने कहा कि अब तक -कांग्रेस गठबंधन ने जात- पांत तथा नीतीश – भाजपा गठबंधन की चली सरकारों ने धर्म – मजहब के नाम पर वोट लेकर हम बिहारियों को पिछले बत्तीस वर्षों से ठगने का काम किया है। यहां की शिक्षा व्यवस्था चौपट कर दी गई, खेती किसानी को घाटे का कारोबार बना दिया गया तो रोजगार के कोई साधन उपलब्ध नहीं कराये गये। बिहार में कोई कल कारखाना नहीं खोला गया और पुराने चीनी मिलों को भी चालू नहीं कराया गया।

फलत: बिहारियों को रोज़ी- रोटी के लिए देशभर के दूसरे प्रदेशों में पलायन करना पड़ता है। अपने माता-पिता और परिजनों से दूर जाकर नौकरी व मज़दूरी करने के लिए बिहारी भाइयों को मजबूर कर दिया गया है। उन्होंने लोगों से प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाले जन सुराज को एक मजबूत विकल्प बताते हुए इसे गांव – गांव तक पहुंचाने की अपील की।

बैठक की अध्यक्षता व संचालन प्रखंड अध्यक्ष जजाति यादव ने की। बैठक को जिला अध्यक्ष वीर प्रसाद महतो, महासचिव जयमंगल कुशवाहा, मुख्य प्रवक्ता संजय कुमार ठाकुर, प्रवक्ता डाक्टर मंजर नसीम, तारिक अनवर चंपारणी, रक्सौल अनुमंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार साह, मुखिया मुकेश कुमार, अखलाक अहमद समेत अनेक नेताओं ने संबोधित किया। उक्त जानकारी आज यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में जिला मुख्य प्रवक्ता संजय कुमार ठाकुर ने दी।