-सीएमडी राकेश पांडेय ने कहा आजादी महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का था नतीजा, मैं उन्हें नमन करता हूं
मोतिहारी, राजन द्विवेदी : तू मेरा कर्मा, तू मेरा धर्मा, तू मेरा अभिमान है…, हर करम अपना करेंगे, ए वतन तेरे लिए…, ए मेरे वतन के लोगों… आदि देश भक्ति गीतों का शानदार अंदाज में गायन कर कलाकारों ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। मौका था सरोत्तर स्थित निर्माणाधीन ब्रावो फार्मास्युटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड परिसर में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह का। परिसर में कलाकारों की सजाई गई शानदार महफिल पर इधर-उधर घूम रहें लोग भी खींचे चले आएं।
श्रोताओं ने गीतों की जमकर सराहना की। परिसर में लगाए गए 111 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा आकर्षण का केंद्र रहा। सभी की तिरंगा झंडा को अपने कैमरे में कैद करने की होड़ मची रही। कड़ी धूप के बावजूद उमड़ी अप्रत्याशित भीड़ देखने लायक रही। इससे पहले ब्रावो फार्मा के सीएमडी राकेश पांडेय ने समारोह में पहुंचे पूर्व सैनिक, शहीद परिवार, दिव्यांग, जनप्रतिनिधि व प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से मुलाकात कर उनका हाल जाना।
उन्होंने ‘हर करम अपना करेंगे, ए वतन तेरे लिए…’ से अपने संबोधन की शुरुआत की और सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। कहा कि यह स्वतंत्रता हमें एकाएक नहीं मिली थी, बल्कि यह देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का नतीजा था। इन आजादी के मतवालों ने देश को आजाद कराने के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया था। मैं उन्हें नमन करता हूं। इस कड़ी में उन्होंने निकट भविष्य में चंपारण के सभी प्रखंडों में 111 फीट का उंचा तिरंगा ध्वज लगाने की उम्मीद जाहिर की।
उद्घाटन संबोधन के बाद सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें सात सौ से अधिक पूर्व सैनिक, शहीद परिवार, दिव्यांग, जिले के विभिन्न पंचायतों से आए मुखिया, सरपंच, समिति सदस्य, श्रमवीर के अलावा बड़ी संख्या में प्रबुद्ध वर्ग के लोग सम्मानित हुए। मेयर प्रीति गुप्ता ने सभी को अंगवस्त्र, मोमेंटो व फूल-माला से सम्मानित किया। मेयर ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनांए दी। समारोह में पहुंचे पूर्व एमएलसी बबलू गुप्ता ने लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। मौके पर बड़ी संख्या में प्रबुद्ध वर्ग के लोग सहित ब्रावो फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित थे।