मोतिहारी,राजन द्विवेदी। पूर्वी चंपारण जिले में उत्साह के बीच लोगों ने आजादी का जश्न मनाया। साथ ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में झंडोत्तोलन का मुख्य समारोह स्थल पूरे दिन आकर्षण का केंद्र बना रहा, जहां मेला सा दृश्य पूरे दिन भर दिखा। वहीं सभी प्रखंड मुख्यालयों में एवं पंचायतों में भी झंडोत्तोलन के कार्यक्रम हुए। जबकि मुख्य समारोह स्थल गांधी मैदान में जिला प्रभारी मंत्री सह मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार ने डीएम और एसपी की मौजूदगी में झंडोत्तोलन किया और परेड की सलामी ली।
इस दौरान उन्होंने सरकार की चल रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। साथ ही विकास के कार्यों के बारे में भी जानकारी दी। वहीं समाहरणालय में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने झंडोत्तोलन किया। जबकि व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला सत्र न्यायाधीश ने झंडोत्तोलन किया।
वहीं अनुमंडल कार्यालय में एसडीएम श्रेष्ठ अनुपम, विकास भवन में डीडीसी समीर सौरभ, पुलिस कार्यालय एवं पुलिस लाइन में एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने झंडोत्तोलन किया और परेड की सलामी ली। जबकि जिला परिषद कार्यालय परिसर में डीएम, एसपी एवं डीडीसी की मौजूदगी में जिला परिषद अध्यक्ष ममता राय ने झंडोत्तोलन किया।
जबकि नगर निगम कार्यालय परिसर में मेयर प्रिति कुमारी, कांग्रेस कार्यालय बंजरिया पंडाल में जिलाध्यक्ष ई शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय ने झंडोत्तोलन किया और शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। भाजपा कार्यालय में सांसद राधामोहन सिंह की मौजूदगी में जिला अध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने झंडोत्तोलन किया। वहीं नगर थाना परिसर में नगर इंस्पेक्टर विश्व मोहन चौधरी ने झंडोत्तोलन किया। महिला थाना में थानाध्यक्ष सुषमा कुमारी ने झंडोत्तोलन किया।