चंपारण : चलो गांव की ओर कार्यक्रम का किया गया आयोजन, कचरा उठाने वाले ई रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मोतिहारी

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। जिला उप विकास आयुक्त शंभू शरण पांडे की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास की महत्वाकांक्षी “चलो गांव की ओर” कार्यक्रम का आयोजन घोड़ासहन प्रखंड के बरवा कला पंचायत में किया गया। इस पंचायत में मनरेगा के बनाए जा रहे खेल मैदान का अवलोकन किया।

जिसे गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने का निर्देश संबंधित कार्यक्रम पदाधिकारी, डीपीओ एवं कनीय अभियंता को दिया। यहां पर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों को नीला एवं हरा डस्टबीन का वितरण किया गया। जिला उप विकास आयुक्त ने इस पंचायत के प्रत्येक वार्ड के लिए डोर टू डोर कचरा उठाव के लिए रिक्शा, ई रिक्शा को हरि झंडी दिखा कर रवाना किया।

इस दौरान अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का भी निरीक्षण किया। जिसे पूर्ण कर संचालन का निदेश दिया गया। उप विकास आयुक्त ने इस पंचायत में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं का निरीक्षण किया।
प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को को पंचायत सरकार भवन ,जल्द पूर्ण कराने का निदेश दिया गया।

पंचायत सरकार भवन के निरीक्षण के दौरान RTPS नियमित संचालन का भी निदेश दिया गया। बता दें कि प्रत्येक पंचायत को माडल बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर मनरेगा के DPO, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के जिला समन्वयक, पीओ मनरेगा, बीपीआरओ, जेई मनरेगा, पंचायत जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।