मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। शहर के अगरवा मोहल्ला निवासी कृष्णा सहनी को आज शाम बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार कृष्णा सहनी हरसिद्धि से मोतिहारी घर पर लौट रहे थे। तभी बजरिया थाना क्षेत्र स्थित रास्ते में पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों के द्वारा गोली मार दी गई।

जिनका इलाज के क्रम में मृत्यु हो गई। बताया जाता है कि मृतक जमीन का कारोबार करते है। सूचना पर सदर डीएसपी, सीआई, थानाध्यक्ष एवं डीआईयू की टीम पहुंच कर मामले की जांच और अपराधियों की तलाश में जुट गई है।
वहीं एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर एएसपी सदर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। प्रथम दृष्टया पैसे के लेन देन को लेकर घटना की बात सामने आ रही।
पुलिस टीम छापामारी शुरू कर दी है।