चंपारण : अपर समाहर्ता ने आदापुर अंचल कार्यालय का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

मोतिहारी

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। पूर्वी चंपारण जिला अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिंहा ने आज आदापुर अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आदापुर अंचलाधिकारी अनामिका सिंह अंचलाधिकारी, राजस्व अधिकारी अदिति राय, एवं सभी कार्यरत राजस्व कर्मचारी सहित अंचल कार्यालय के लिपिक मौजूद रहे। अपर समाहर्त्ता श्री सिन्हा ने दाखिल-खारिज परिमार्जन, अभियान बसेरा 2 , आधार सीडिंग, उच्च न्यायालय से संबंधित कोर्ट केस, ई-मापी, हाट अतिक्रमणवाद के मामलों का निरीक्षण किया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

निरीक्षण के दौरान कार्यालय द्वारा संधारित विभिन्न विषयों की पंजियों में लिपिक का लॉग बुक, अनुक्रमिक पंजी, निर्गत एवं आगत पंजी का अवलोकन किया जिसे अद्यतन पाया। निरीक्षण के दौरान 65 अतिक्रमणवाद के मामले विगत चार वर्षों का पाया गया।

अंचलाधिकारी ने बताया कि ये अतिक्रमणवाद समाप्त हो चुके है, परन्तु अद्यतन पंजी में नहीं हो पाया है। अद्यतन कराये जाने की सुझाव दिया गया। साथ ही अंचलाधिकारी को नियमित कोर्ट करने का भी अनुरोध किया गया। दाखिल-खारिज एवं लगान अद्यतीकरण के कुछ मामले लंबित पाये गये।

जिसे सात दिनों के अन्दर राजस्व कर्मचारी को निष्पादित करने का निदेश दिया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित राजस्व अधिकारी के द्वारा बताया गया कि दाखिल-खारिज के कुछ मामले भू-अर्जन की परियोजनाओं को लेकर निष्पादन हेतु लंबित है। अर्जित भूमि का दाखिल खारिज संबंधित विभाग के नाम हो जाने के उपरान्त अन्य लंबित दाखिल-खारिज वादों का निष्पादन कर दिया जायेगा।

इस पर अपर समाहर्त्ता द्वारा सुझाव दिया गया कि जिला भू-अर्जन कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर अर्जित भूमि का दाखिल-खारिज अर्जित करने वाले विभाग के नाम से कराने की दिशा में नियमानुकूल कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। निरीक्षण के दौरान अन्य राजस्व से संबंधित मामले का निष्पादन संतोषजनक पाया गया।