रेडक्रॉस सोसायटी की भूमिका इसमें अहम होगी: विभूति नारायण सिंह
मोतिहारी / राजन द्विवेदी। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी में मोतिहारी रेडक्रॉस के चेयर मैन विभूति नारायण सिंह के अध्यक्षता में रेडक्रॉस के प्रबंध कारणी सदस्य आशीष प्रताप सिंह, शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी हेमचंद्र, विकास महर्षि बीएड कालेज के निदेशक उपेन्द्र शर्मा, पोषण योजना के जिला समन्वयक ललित कुमार की संयुक्त बैठक हुई।
जिसमे शिक्षा विभाग के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी हेमचंद्र, आशीष प्रताप सिंह एवं विकाश महर्षि ने मिलकर बढ़ग्रशत प्रखंड सुगौली के सभी यक्ष्मा ( टीवी) मरीज को गोद लिया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा की पूर्वी चंपारण से टीवी मुक्त हो इसके लिए हमलोग एक टीम बना कर सुगौली प्रखंड के सभी मरीजों को गोद लेने का निर्णय किए हैं।जिसमे हमलोग के टीम के अनेक लोग निश्चय मित्र बनेंगे।
आशीष प्रताप सिंह ने कहा की प्रधान मंत्री के द्वारा पूरे भारत से यक्ष्मा से मुक्त करने के लिए जो आह्वान किए है। उसमे पूर्वी चंपारण को टीवी मुक्त करने के लिए हमलोग सुगौली विधानसभा के तमाम मरीजों को गोद लेने के लिए एक टीम बना के सभी मरीजों को 04 जुलाई को सुगौली जाकर देंगे।
विकाश महर्षि ने कहा की इस बड़ा कोई पुण्य नहीं है। इस कार्य से मन को बहुत शांति मिलती है। विदित हो कि जिला यक्ष्मा विभाग ने मॉडल एनजीओ के रूप में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी का चयन किया है। जिसके अंतर्गत यक्ष्मा रोगियों को उनके सहयोग से अन्य संगठनों एवं एनजीओ के साथ मिलकर गोद लिया जा रहा है।
साथ ही पोषण आहार उन्हें दिया जा रहा है। अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि आज पूरे बिहार में निक्षय मित्र बनाने में पूर्वी चंपारण सर्वाधिक है। साथ ही निछ्य मित्रों को खाद्य पदार्थ फूड पैकेट देने में बिहार राज्य में द्वितीय स्थान पर पूर्वी चंपारण जिला है। हमारी लगातार प्रयास हो रही है कि हम पूरे पूर्वी चंपारण जिले के क्षमा रोगियों को विभिन्न संगठनों के सहयोग से गोद लेकर टीवी मुक्त भारत का निर्माण करें।
बता दें कि 1 सप्ताह पूर्व बिहार राज्य के राज्यपाल महामहिम राजेंद्र विश्वनाथ आलेर्कर के साथ भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी तथा जिला प्रशासन की बैठक हुई थी, उसमें महामहिम ने भी रेड क्रॉस के कार्यों की प्रशंसा के साथ ही पूरे जिला को जल्द से जल्द टीवी रोग से मुक्त करने के लिए आह्वान किया।