सभी विभागों के कार्य प्रगति को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक
सभी अनुमंडल एवं प्रखंड के पदाधिकारी को दिया निर्देश
मोतिहारी/राजन द्विवेदी। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में आज डॉ राधाकृष्णन सभागार में सभी विभागों के कार्य प्रगति को लेकर साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जातीय-गणना कार्य ससमय पूरा कराएं।
निर्वाचन से संबंधित समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि बीएलओ का मानदेय भुगतान सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी 20 सितंबर 2023 तक वितरण का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएंगे। प्रपत्र 7 का विलोपन का प्रमाण पत्र सभी बी एल ओ से प्राप्त करते हुए दिनांक 20 सितंबर 2023 तक सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपलब्ध कराएंगे।
गबन के लंबित मामलों में नीलाम पत्र से संबंधित प्रतिमाह प्रपत्र में रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें , साथ ही थाना स्तर पर बड़े मामलों का तमिला सुनिश्चित किया जाए। साथ ही जिला आपदा प्रबंधन अंतर्गत मृतकों का अनुग्रह अनुदान के मामले लंबित नहीं रखें ।
वहीं सभी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी स्तर से लंबित मामलों का निष्पादन में प्रगति लाने का निर्देश दिया। साथ ही जन्म/ मृत्यु प्रमाण पत्र के लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
जिला पंचायती राज पदाधिकारी को तकनीकी सहायक के माध्यम से जलापूर्ति योजना का निरीक्षण करने /ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट कार्य में प्रगति/पंचायत सरकार भवन को क्रियाशील करने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी व पैक्स के माध्यम से शेष 5 प्रतिशत सीएमआर शत प्रतिशत शीघ्र गिराना सुनिश्चित करें। डीएम ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि लापरवाह मिलर एवं दोषी पैक्स पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि मत्स्य /पशुपालन/कब्रिस्तान घेराबंदी, शिक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण, कृषि, आपदा, पथ निर्माण, पंचायती राज विभाग, परिवहन , ग्रामीण कार्य आदि विभाग द्वारा चलाई जा रही जनोपयोगी योजनाओं का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करते हुए आमजन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि तटबंध पर बड़े वृक्ष उगने पर तटबंध टूटने का खतरा बना रहता है। तटबंध सुरक्षा के मद्देनजर तटबंधों पर वृक्षारोपण न करें। संबंधित पदाधिकारी नियमित रूप से स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति , शिक्षा की गुणवत्ता एवं मूलभूत सुविधाओं की जांच सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक बुधवार को जिला स्तरीय पदाधिकारी द्वारा प्रखंड व अंचल स्तरीय कार्यालयों की जांच एवं पदाधिकारियों के साथ कोआर्डिनेशन की बैठक सुनिश्चित करें। मौके पर उप विकास आयुक्त समीर सौरभ, अपर समाहर्ता पवन कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रेष्ठ अनुपम , जिला भू -अर्जन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी,
सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार, नगर आयुक्त, वरीय कोषागार पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारीगण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें।