चंपारण : मोतिहारी नगर क्षेत्र में खुलेगा आम्रपाली प्रशिक्षण केन्द्र

मोतिहारी

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। बिहार कला संस्कृति एवं युवा विभाग, पटना ने मोतिहारी में आम्रपाली प्रशिक्षण केन्द्र खोलने के लिए 3000 (तीन हजार) वर्गफीट के भवन की आवश्यकता बताई है। प्रतिमाह किराए की दर बाजार मूल्यों पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निर्धारित की जाएगी। इच्छुक नगर निगम कार्यालय अथवा सामान्य शाखा में आवेदन दे सकते है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

जिले की गौरवशाली कला, संस्कृति के संरक्षण, संवर्धन व विकास के लिए जिले में यह प्रशिक्षण केंद्र खोला जायेगा। आम्रपाली प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से जिले के नवोदित व युवा कलाकारों को योग्य शिक्षकों द्वारा शास्त्रीय नृत्य, संगीत, वाद्य यंत्र व अन्य से संबंधित विषयों का प्रशिक्षण दिया जायेगा। ताकि भविष्य में भी सही सांस्कृतिक परंपरा में दक्ष कलाकार जिले एवं राज्य को मिलते रहें।