चंपारण : देशभर की पंचायतों की मिट्टी से दिल्ली के कर्तव्य पथ पर ‘अमृत वाटिका’ बनेगी : प्रमोद कुमार

मोतिहारी
  • विधायक ने अमृत वाटिका के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। विधायक सह पूर्व मंत्री बिहार सरकार प्रमोद कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम में “मेरी मिट्टी मेरा देश” के तहत अमृत वाटिका निर्माण कार्यक्रम के तहत आज पिपराकोठी के ऐतिहासिक अमृत सरोवर बरकुरवा में पौधा लगा कर अमृत वाटिका के निर्माण का शुभारंभ किया।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इस अवसर पर श्री कुमार ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत आज से ‘मेरी माटी-मेरा देश’ अभियान शुरू हो रहा है। 30 अगस्त तक सभी पंचायतों और ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसका समापन दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होगा। उन्होंने कहा कि देशभर की पंचायतों की मिट्टी से दिल्ली के कर्तव्य पथ पर ‘अमृत वाटिका’ बनेगी।

यह स्वतंत्रता, एकता और अखड़ता में योगदान देने वाले नायकों को समर्पित ‘आजादी का अमृत महोत्सव स्मारक’ होगा। इसके अलावा गांवों में तालाबों के संरक्षण के मकसद से उनके किनारे देश व कर्तव्य के लिए जान देने वाले शहीदों के नाम पर स्मारक भी बनाए जाएंगे।

मौके पर डिप्टी मेयर डॉ० लालबाबु प्रसाद, मंडल अध्यक्ष उपेंद्र चौधरी, मंडल महामंत्री राजकिशोर सिंह, गौरीशंकर साह, राजू पटेल, रविन्द्र सहनी, अवधेश प्रसाद मनरेगा पीओ चंद्रण चौधरी, पीआरएस मो० वाहीद, सुनील चौधरी अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से दी।