चंपारण : आयुर्वेद आज भी शाश्वत और अटल है, इसे जन-जन तक पहुंचाएं : डॉ आलोक कुमार

मोतिहारी
  • धनवंतरी जंयती पर संगोष्ठी कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। आयुर्वेद मर्मज्ञ स्व० वैध दीप नारायण मिश्र के आवास पर आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान श्रीधन्वंतरि की जयंती के अवसर पर आज पूजन सह संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नीमा बिहार के महासचिव डा० आलोक कुमार ने कहा कि आयुर्वेद शाश्वत और अटल है।

नीमा मोतिहारी के अध्यक्ष डा. उत्तम कुमार ने आयुर्वेद को जन जन तक पहुंचाने पर बल दिया। नीमा मोतिहारी के सचिव डा. संजय कुमार सिंह ने आयुर्वेद को आधुनिक परिप्रेक्ष्य में में अपनाने पर जोर दिया। नीमा सीसी के सदस्य डा. अनिल कुमार सिंह ने कहा कि आयुर्वेद के प्रति लोगों के रूझान विगत कुछ वर्षों से बहुत बढ़ा है जो सुखद बात है।

स्व. वैध दीप नारायण मिश्र जी के कनीयतम सुपुत्र डा. अभिषेक कुमार मिश्र ने कहा कि आयुर्वेद हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है जो मानव जीवन के प्रारंभ से पूर्व और मृत्यु पश्चात् तक रहता है। इस कार्यक्रम में डा. सच्चिदानंद पटेल, डा. विनोद कुमार सिंह, डा. ओमप्रकाश मिश्र, डा. वेदप्रकाश, डा. कुणाल किशोर,

डा. मीता, डा. रंभा पाण्डेय, डा. माधव उपाध्याय, डा. योगमाया झा, डा० सीमा प्रसाद, डा. रीता पाण्डेय, डा० रमेश चंद्र सिन्हा, डा. नेहा, डा० पल्लवी, डा. नरेन्द्र कुमार आदि चिकित्सक उपस्थित थे।