चंपारण : भगतसिंह, राजगूरू खूखदेव व्यक्ति नहीं विचार थे : मनीष

मोतिहारी
  • कहा, नौजवानों के हक को छीन कर कारपोरेट की झोली भरी जा रही

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। भारत का छात्र फैडरेशन एवं भारत की जनवादी नौजवान सभा ने आज संयुक्त रूप से शहर के चांदमारी स्थित सीपीआई (एम)कार्यालय में शहीदेआजम भगतसिंह राजगुरु सुखदेव का शहादत दिवस पर ” वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियां एवं भगतसिंह राजगुरु सुखदेव के विचारों की प्रासंगिकता “विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया। कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र युवा उपस्थित हूए।

कार्यक्रम को एसएफआई के रामायण कूमार,आदित्य यादव नीरज कूमार जनवादी नौजवान सभा के मनीष मंडल, विकी कूमार,दीपक कुमार शर्मा पूर्व राज्याध्यक्ष मुकेश कूमार, मो० जमालुद्दीन, उदय कुमार जनवादी महिला समीति के जिला अध्यक्ष निर्मला चांदनी, किसान सभा के जिला मंत्री बंकिमचन्द्र दत्त, जिला अध्यक्ष ध्रूव त्रिवेदी, किसान नेता अशोक पाठक ने संबोधित करते हुए कहा कि आज की राजनीतिक परिस्थिति में भगतसिंह राजगुरु सुखदेव के विचार आज ज्यादा प्रासंगिक है।

वर्तमान शासक वर्ग फांसीवाद के तरफ बढ चुका है। देश में किसानों, मजदूरों और नौजवानों के हक को छीन कर कारपोरेट की झोली भरी जा रही है। आज देश के नौजवानों का यह दायित्व हो गया है कि ऐसी सरकार को उखाड़ फेंके। कार्यक्रम की अध्यक्षता नौजवान सभा के अध्यक्ष साथी सत्येंद्र मिश्रा ने किया।