मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी का मोतिहारी में भव्य स्वागत अभिनन्दन समारोह में किया गया। इस अवसर बिहार सरकार के विधि मंत्री डा शमीम अहमद भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।
![Advertisment](https://www.beforeprint.in/wp-content/uploads/2025/01/beforePrint_Ad_03012025.jpg)
इस दौरान मोतिहारी मेयर प्रिति कुमारी ने आगत अतिथि एवं राजद के कार्यकर्ताओं का अंग वस्त्र व पुष्प हार से सम्मानित किया। वहीं कार्यकर्ताओं ने भव्य पुष्प हार से विधानसभा अध्यक्ष, विधि मंत्री, मेयर प्रिति कुमारी एवं जिला अध्यक्ष का अभिनंदन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि विपक्ष में बैठे जनप्रतिनिधि सदन में जनता के हितों में होने वाले निर्णय में बाधक बनते हैं। वे अपनी हुललड़बाजी के कारण सदन का समय बर्बाद कर रहे हैं।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर विपक्षी दलों के जनप्रतिनिधि अपनी बेजा हरकतों से बाज नहीं आएंगे तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि राजद नेताओं द्वारा आज विधान सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के लिए एक निजी होटल के सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था।
वहीं कार्यक्रम की सूत्रधार नगर निगम की मेयर व राजद नेत्री प्रीति कुमारी थी। इस कार्यक्रम में पार्टी के काफ़ी कार्यकताओं ने भाग लिया । वहीं इस कार्यक्रम में पहुंचे नेताओं का अंगवस्त्र व माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान विधि मंत्री ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने अपने नौ साल के कार्य काल में जनता को केवल झूठे वादे से ठगने का काम किया है।
मेयर प्रिति कुमारी ने कहा कि जनता सभी कुछ जान चुकी है। हमारे राजद कार्यकर्ता घर घर पहुंच कर उन्हें जागरूक करते हुए भाजपा की झूठे वादों को बताते हुए जागरूक कर रहे हैं। अब आने वाला 2024 एवं 2025 भी हमारा होगा।