चंपारण : भाजपा कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता बढ़ाएं: सांसद

मोतिहारी
  • भाजपा के ” मिशन शंखनाद ” के दूसरे चरण का मोतिहारी से हुआ आगाज

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। भाजपा की सोशल मीडिया पर ताकत बढ़ाने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा प्रारंभ किये गये मिशन शंखनाद के दूसरे चरण की आज मोतिहारी में शुरुआत की गयी। कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय सांसद व रेलवे स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन राधामोहन सिंह व भाजपा के सोशल मीडिया व आईटी के बिहार प्रमुख मनन कृष्ण ने किया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, महामंत्री मार्तण्ड नारायण सिंह, उप महापौर डॉ लालबाबू प्रसाद, सोशल मीडिया के जिला संयोजक पंकज सिन्हा, सह संयोजक राजेश कुमार, सुमन सिंह, आईटी के जिला संयोजक ऋषभ झा, सह संयोजक अमरेश मिश्रा समेत जिले के सोशल मीडिया व आईटी के सैंकड़ो कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही।

इस अवसर पर सोशल मीडिया व आईटी के महत्व पर चर्चा करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि राजनीति में सोशल मीडिया व आईटी का उपयोग दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है और आने वाले समय में इसका महत्व और भी बढ़ने वाला है। इसीलिए जेपी नड्डा जी ने मिशन शंखनाद की शुरुआत की है।

जिसके द्वितीय चरण का आगाज चंपारण की धरती से हो रहा है। कार्यकर्ताओं से सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता बढ़ाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि आज विपक्षी दलों द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि भाजपा का हर कार्यकर्ता सोशल मीडिया के जरिये सही बातों को जनता तक पहुंचाए।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की सर्वस्पर्शीय योजनाओं के लाभार्थी आज मोतिहारी के हर कोने में मौजूद है। भाजपा कार्यकर्ताओं को उन लाभार्थियों तक पहुंचना चाहिए और उनके विडियो बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करें। इसे लोगों में सरकारी योजनाओं और उनके लाभ के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और अधिक से अधिक जरूरतमंद इनका लाभ ले सकेंगे।

इस अवसर पर भाजपा के सोशल मीडिया व आईटी के बिहार प्रमुख मनन कृष्ण ने कार्यकर्ताओं को नैरेटिव के महत्व व सोशल मीडिया के रणनीतिक उपयोग के बारे में विस्तार से बताया. पीपीटी प्रेजेंटेशन के जरिये उन्होंने संगठन के निर्माण और विभिन्न स्तरों पर किये जाने वाले कार्यों के बारे में भी बताया।

उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में नैरेटिव की लड़ाई सोशल मीडिया पर ही लड़ी जायेगी। इसीलिए हमें अभी से तैयार हो जाना चाहिए। विपक्षी दलों के दुष्प्रचार को नष्ट, भ्रष्ट और ध्वस्त कर के मोदी सरकार के आगामी कार्यकाल का मार्ग प्रशस्त करना हमारी जिम्मेवारी है। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सोशल मीडिया के जिला संयोजक पंकज सिन्हा ने किया।