मोतिहारी/राजन द्विवेदी। बिहार विधान परिषद के स्नातक निर्वाचन सारण क्षेत्र के चुनाव में भाजपा के कद्दावर उम्मीदवार महाचंद्र प्रसाद सिंह को जद यू के उम्मीदवार वीरेंद्र नारायण सिंह ने करीब 6,249 मतों से पटखनी दे दी है। वीरेंद्र नारायण सिंह की जीत पर महागठबंधन नेताओं में जश्न का माहौल है। बता दें कि कल देर रात बिहार विधान परिषद के स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 का अंतिम परिणाम घोषित किया गया।
अंतिम परिणाम के अनुसार जनता दल (यू) के प्रो. (डॉ.) वीरेन्द्र नारायण यादव को सर्वाधिक 32239 मत प्राप्त करने पर विजयी घोषित किया गया। जबकि द्वितीय स्थान पर भारतीय जनता पार्टी के महाचंद्र प्रसाद सिंह को 26288 मत से संतोष करना पड़ा। अन्य निर्दलीय प्रात्याशी में अर्जुन प्रसाद यादव को 228, चन्द्र किशोर प्रसाद यादव को 89, ध्रुव नारायण प्रसाद को 866, फजल ए अली को 354, लालू प्रसाद यादव को 26, शाजिद आलम को 201, सुशील कुमार पाण्डेय को 126 मत प्राप्त हुए।
कुल वैध मतपत्रों की संख्या-60417 रही। सहायक निर्वाची पदाधिकारी, 03- सारण स्नातक/ शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र-सह-जिला पदाधिकारी राजेश मीणा ने मतगणना कार्य में शामिल सभी पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल एवं कर्मीगणों को शांतिपूर्ण एवं सफलता पूर्वक मतगणना कार्य पूर्ण करने के लिए धन्यवाद एवं बधाई दिए हैं।