चंपारण : नाइट ब्लड सर्वें में 4500 लोगों के रक्त की हुई जांच, 50 मिले पॉजिटिव मरीज

मोतिहारी

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। जिले के चार प्रखण्ड-तुरकौलिया, घोडासहन, रक्सौल, बंजरिया तथा मोतिहारी शहरी क्षेत्र, बरियारपुर एवं छतौनी में 23 से 27 नवंबर 2023 के बीच फाइलेरिया की दर जानने हेतु नाइट ब्लड सर्वे कराया गया था। जहां लैब टेक्नीशियनों के द्वारा स्लाइड की जाँचोपरांत 4500 लोगों के रक्त की जांच में 50 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं।

जिनको स्थानीय पीएचसी पर ही फाइलेरिया से बचाव को चिकित्सक की देखरेख में दवा खिलाई जा रही है। जिले के वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ शरतचंद्र शर्मा ने बताया कि रात्रि में फाइलेरिया का परजीवी अधिक सक्रिय होता है। इसलिए नाइट ब्लड सर्वें के दौरान रात 8:30 बजे से जांच कराई जाती है।

उन्होंने बताया कि जिले के शेष बचे 23 प्रखंडों में भी लोगों की रात्रि में रक्त जाँच कर छुपे हुए फाइलेरिया परजीवी की खोज की जाएगी। अब 24 से 27 दिसम्बर के बीच फाइलेरिया दर पता करने के लिए रात्रि रक्तपट संग्रह की जाएगी। इस सम्बन्ध में पहाड़पुर के चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ तरुण कुमार की अध्यक्षता में बीएलटीएफ का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया।

मौके पर पिरामल के राजीव कुमार ने बताया कि पहाडपुर के तुरकौलिया और पश्चिमी सिसवा के नया गाँव में 300-300 सैंपल जाँच की जायेगी। डाॅ तरुण ने प्रबंधक उमाशंकर प्रसाद को मेडिकल टीम बनाने और उचित प्रबंधन करने के लिए कहा है। डब्ल्यूएचओ के नरोत्तम कुमार ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि का सहयोग भी मिलेगा।

वहीं सीडीपीओ जया ने एलएस सुशीला एवं सविता को सेविकाओं को सहयोग हेतु निर्देश दिए हैं । इस अवसर पर रुचि सिंह, अरुण कुमार, इत्यादि भी मौजूद थे। जिले में 10 फरवरी 2024 से सर्वजन दवा सेवन अभियान की शुरुआत की जाएगी।

उसके पूर्व नाइट ब्लड सर्वे कराया जाएगा। जिसमें जनप्रतिनिधि, मुखिया, वार्ड पार्षद, शिक्षक सहित अन्य लोग भी अपनी प्रभावी भूमिका निभायेंगे। लोगों को रक्त जाँच कराने हेतु प्रेरित करेंगे। गोढ़वा के मुखिया राजू बैठा ने बताया कि फाइलेरिया मरीजों को चिह्नित करने के लिए नाइट ब्लड सर्वे में आमजनों की भागीदारी जरूरी है।