- पूर्वी चम्पारण जिला साइक्लिंग संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में चयनित कुल 57 में से 30 बालक-बालिकाओं ने लिया भाग
मोतिहारी / राजन द्विवेदी। पूर्वी चम्पारण जिला साइक्लिंग संघ द्वारा स्थानीय अवधेश चौक के समीप न्यू एनएच पर टैलेंट सर्च के तहत सफल बालक-बालिकाओं ने रविवार को साइक्लिंग में भाग लिया. नंद हाई स्कूल सुगौली के शारीरिक शिक्षक व जिला साइक्लिंग संघ के मीडिया प्रभारी पंकज वर्मा, समाजसेवी सह जिला साइक्लिंग संघ के कार्यकारिणी सदस्य नीरज शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर साइक्लिंग के लिए बच्चों को रवाना किया.
पिछलें दिनों फिजिकल के आधार पर चयनित बच्चों ने दूसरे चरण के तहत साइक्लिंग में भाग लिया. फिजिकल के आधार पर चयनित 23 में से 12 बालिका और 34 में से 18 बालक इसमें शामिल हुए. बालिकाओं ने 4 किलोमीटर और बालकों ने 8 किलोमीटर साइकिल चलाया. इस आयोजन के लिए साइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार से स्टेट साइक्लिंग कोच एके लूईस को प्रतिनियुक्त किया गया था. पूरी प्रक्रिया स्टेट कोच की देखरेख में पूरी की गई.
मौके पर मौजूद एसोसिएशन के सचिव सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि साइक्लिंग में कई बिंदुओं को देखा गया है जिसके आधार पर 6-6 बालक-बालिकाओं का चयन किया जाएगा. साथ ही 2-2 रिज़र्व में रहेंगे. कहा कि साइक्लिंग के आधार पर चयनित होने वाले बालक-बालिकाएं राज्यस्तरीय टैलेंट सर्च में शामिल होंगे. राज्य स्तर पर जिन बच्चों का फाइनल चयन होगा उनका साइक्लिंग का दो महीने का विशेष प्रशिक्षण होगा जिसमें इस खेल की बारीकीया सीखेंगे और गेम में मजबूत खिलाड़ी के रूप में राज्य ही नहीं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उभरेंगे.
जिन स्कूल के बच्चों ने भाग लिया उनमें संत फ्रांसिस एकेडमी, जीवन पब्लिक स्कूल (तीनों ब्रांच), हैप्पी स्कूल, बाल विद्या मंदिर, सीटीएस स्कूल, बेथल स्कूल शामिल है. मौके पर जिला साइक्लिंग संघ के कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार, संयुक्त सचिव अशोक मेहरा के अलावा शारीरिक शिक्षकों में भानू प्रकाश, अरुण गुप्ता, अभिषेक, रश्मि कुमारी, पिंकी चौधरी, विजय कुमार, संदीप कुमार, एसोसिएशन के राइडर्स में बेबी, अप्पी, मुक्ता, श्वेता, प्रियांशु, सृष्टि वन व टू, सिया, राजन, एसपी लाल, अंकित, शौर्य उपस्थित थे।