चंपारण : ब्रावो फार्मा अयोध्या में 2 करोड़ 3 लाख की लागत से 25 श्रीराम स्तंभ लगाना शुरू किया : राकेश

मोतिहारी

बताया दो माह में स्तंभ लगाने का कार्य कर दिया जाएगा पूरा चंपारणवासियों में उत्साह

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। ब्रावो फार्मा रामलला की नगरी अयोध्या में श्रीराम स्तंभ लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। फार्मा अयोध्या में रामलला के मंदिर तक जाने वाले प्रमुख मार्गो में 25 स्तंभ लगाएगा। इस पर कुल 2 करोड़ 3 लाख रूपए खर्च होंगे। गौरतलब हो कि यह कार्य अयोध्या संरक्षण एवं विकास निधि समिति की देखरेख में हो रहा।

दो माह में श्रीराम स्तंभ चिन्हित जगह पर लगा दिए जाएंगे। ब्रावो फार्मा के सीएमडी ने कार्य को गिलहरी के योगदान से तुलना की है। लेकिन, चंपारणवासी भगवान राम के आस्था का प्रतिक अयोध्या में स्तंभ लगाने के शुरू किए गए कार्य को मील का पत्थर का बताया है।

बताते चले कि जब अयोध्या में राम मंदिर की नींव रखी जा रही थी, उस समय ब्रावो फार्मा के सीएमडी ने अपने निजी कोष से 5 लाख 51 हजार रूपए योगदान स्वरूप दिया था। श्री पांडेय ने बताया कि यह कार्य महत्वाकांक्षी ‘श्रीराम स्तंभ’ परियोजना अंतर्गत हो रहा।

बताया कि अयोध्या संरक्षण एवं विकास निधि समिति ने ब्रावो फार्मा के सीएमडी राकेश पांडेय को श्रीराम स्तंभ लगाने की सहमति दे दी है। निर्माणाधीन मंदिर जाने की दिशा में ब्रावो फाउंडेशन कुल 25 स्तंभ लगाएगा। इस पर 2 करोड़ 3 लाख रुपए खर्च होंगे। स्तंभ की लंबाई 6 मीटर होगी, जबकि चौड़ाई 1.5 मीटर रखा गया है।

दो माह में चिन्हित जगहों पर दो माह में श्रीराम स्तंभ लगाने का कार्य पूरा कर लेगा। श्री पांडेय ने बताया कि श्रीराम स्तंभ दर्शनीय व अतुलनीय होंगे। उन्होंने बताया कि मेरा यह निवेश इतिहास, संस्कृति एवं स्थायी भावना को बढ़ावा देने में एक गिलहरी का योगदान साबित होगा। यह सिर्फ मेरे लिए नहीं, बल्कि चंपारण के सभी भाई-बहनों के लिए सम्मान एवं हर्ष का विषय है। इधर, राकेश पांडेय द्वारा कराए जा रहे कार्य से चंपारणवासियों में खुशी की लहर है।

श्री पांडेय ने श्रीराम स्तंभ लगाने के कार्य की मिली जिम्मेदारी को अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने वाला अवसर बताया। कहा कि कार्य राम जन्मभूमि मंदिर की ओर जाने वाली प्रमुख सड़कों पर भव्य श्रीराम स्तंभ के निर्माण का मुझे सौभाग्य मिला है।

श्रीराम स्तंभ में योगदान देकर मुझे न केवल अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने, बल्कि एक ऐसी विरासत में भी भाग लेने का सौभाग्य मिला है, जो पीढ़ियों तक गूंजती रहेगी और अयोध्या के लिए एक जीवंत भविष्य सुनिश्चित करेगी। वीरेंद्र जालान, संजय पांडेय,अमरेन्द्र सिंह, रामभजन जी, कौशल सिंह, हरीश कुमार, राजेश रंजन, वीरेंद्र प्रसाद साहू, उपेन्द्र पटेल,विनय कुमार, रविकेश मिश्रा, आर एस राहुल, रवि रंजन सिंह, समीर ,पियूष सिंह, नंदन सिंह,मृत्युंजय जी इत्यादि ने इस ऐतिहासिक सहयोग के लिए राकेश पांडेय को बधाई दी है।