चंपारण : जिले भर में अपराध के खिलाफ अभियान जारी, 103 आरोपी गिरफ्तार : एसपी

मोतिहारी

-शराब के विरुद्ध कई थाना क्षेत्र में छापेमारी

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। पुलिस अधीक्षक डॉ• कुमार आशीष ने कहा कि जिले में अपराध के खिलाफ अभियान जारी है। इसी क्रम में जिला पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों से 103 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में से 04 पेशेवर अपराधकर्मी हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में 01 हत्या, 05 एस.सी/एस.टी. अधिनियम एवं 02 महिला प्रताङणा के कांड के आरोपी हैं।

गिरफ्तारियों में घोङासहन थाना से कुख्यात अपराधकर्मी अजीत आनंद उर्फ बिट्टू पिता सदन साह ग्राम हसनपुर बैरिया थाना कुंडवा चैनपुर को हत्या, पिपराकोठी थाना से भगेलु राउत पिता स्व. बनारस राउत, गुड्डू राउत पिता जोखु राउत, सन्नी कुमार पिता भगेलु राउत सभी ग्राम ठेकहां कोठी थाना पिपराकोठी,

पलनवा थाना से प्रदुम्न सिंह पिता विक्रमा सिंह ग्राम लोकरिया थाना पलनवा, चिरैया थाना से धर्मेश कुमार पिता भोला राय ग्राम खोरा थाना चिरैया को एस.सी./एस.टी. अधिनियम एवं राजेपुर थाना से प्रभु साह पिता स्व. राजो साह ग्राम चक्की हनुमान नगर थाना राजेपुर तथा केसरिया थाना से अनिता देवी पिता छट्ठू राम ग्राम दिलावरपुर थाना केसरिया को महिला प्रताङणा के कांड में गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में कुल 18 मद्यनिषेध कांड के अभियुक्त हैं। इसके अलावे शराब के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस के तहत एंटी लीकर टास्क फ़ोर्स द्वारा पिपरा, कल्याणपुर, जितना एवं रक्सौल थाना क्षेत्र अंतर्गत संयुक्त सघन छापामारी अभियान चलाया गया।

छापेमारी के उपरांत 390.36 लीटर विदेशी शराब, 46 लीटर देशी शराब, 02 मोटर साइकिल, 01 टेम्पु, 01 सिलेंडर, 01चुल्हा को जप्त किया गया है। इस सुनियोजित अभियान के तहत मद्यनिषेध अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत कुल 09 कांड दर्ज किये गए हैं।