चंपारण- पोषण जागरूकता रथ को सीडीपीओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मोतिहारी

कोटवा / संजय कुमार दुबे। पोषण पखवाड़ा के तहत मंगलवार को कोटवा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी संगीता कुमारी द्वारा बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर से पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सीडीपीओ ने बताया कि यह पोषण जागरूकता रथ प्रखंड के सभी 16 पंचायतों में भ्रमण कर लोगों को कुपोषण के प्रति जागरूक करेगा।

पोषण पखवाड़ा के दौरान कार्यालय की ओर से विभिन्न तरह के जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहे हैं । सीडीपीओ ने कहा कि आज के समय में कुपोषण हमारे समाज के लिए गंभीर समस्या है इसे दूर करने के लिए हम सभी को मिलकर कार्य करने होंगे।

हमें चाहिए कि अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें ।इसके लिए सही आहार सही आदतें एवं अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने की जरूरत है। महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान किन-किन चीजों का सेवन करना आवश्यक है इसकी जानकारी उन्हें उपलब्ध करानी चाहिए ताकि वह पौष्टिक आहार का सेवन कर स्वयं और बच्चों को स्वस्थ रख सके।

सामूहिक प्रयास से ही लोगों को जागरुक कर कुपोषण मुक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है ।आगे कहा कि पोषण रथ पर लगे प्रोजेक्टर के माध्यम से गर्भवती महिलाओं और बच्चों को पोषण के बारे में जानकारी दी जा रही है ।इसके साथ ही 6 माह से 2 वर्ष तक के बच्चों को घर में पक्का खाना खिलाने की सलाह दी जा रही है।

प्रथम दिन पोषण जागरूकता प्रचार रथ प्रखंड के अहिरौलिया, बडहरवा कला पूर्वी और कोटवा पंचायत में जाकर प्रोजेक्टर के माध्यम से लोगो को जागरूक किया। मौके पर एलएस पिंकी कुमारी, राज श्री कुमारी,श्वेता कुमारी, रेणु कुमारी सहित कई सेविका ,सहायिका और ग्रामीण मौजूद थे।