मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। सरस्वती पूजा व बसंत पंचमी का त्योहार जिले में शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने समाहरणालय सभागार मोतिहारी में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई । जिसमें उपस्थित पदाधिकारियों एवं समिति के सदस्यगण को जरूरी निर्देश दिए गये। इस बैठक में जिले के सभी अंचलों से समिति के सदस्यगण शामिल हुए थे।
जिलाधिकारी ने सभी सदस्यगण का स्वागत किया और पूर्व के त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिये सभी को धन्यवाद दिया। डीएम ने शांति समिति के उपस्थित सदस्यों से उनके द्वारा की गयी तैयारियों के बारे में जानकारी ली और उनसे परामर्श लिया। इस क्रम में जो भी मांग आयी उन पर जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी धार्मिक स्थल, मंदिर में प्रतिमा स्थापित नही की जायेगी।
डी० जे० पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। किसी भी प्रकार की अमर्यादित गाना बजाने पर कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। प्रतिमा स्थल के पास सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य किया गया है। विसर्जन को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि निर्धारित किये गये मार्ग से ही विसर्जन करायी जाय। विसर्जन में कम से कम लोग रहें इस ध्यान देना जरूरी है।
पदाधिकारियों को विसर्जन मार्ग भौतिक रूप से सत्यापित करने का निदेश दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि समिति के सदस्यगण से अपेक्षा है कि वे लगातार पूजा स्थल पर उपस्थित रहें। पर्व त्योहार के अवसर पर सर्तकता और सावधानी जरूरी है। समाज में सदभाव बना रहे इस पर विशेष रूप से चौकसी बरतने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि पूर्वी चम्पारण जिले में गंगा जमुना तहजीव का अच्छा उदाहरण हमेशा से ही पेश किया है और यही अपेक्षा भी है। इस पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में सभी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी लोक सभा निर्वाचन को देखते हुए राजनीतिक स्वार्थ को लेकर शरारती तत्वों द्वारा छोटी छोटी घटनाओं को सम्प्रदायिक रूप दी जा सकती है।
इसलिय छोटी से छोटी घटनाओं पर नजर रखते हुए उस पर त्वरित कार्रवाई की जाय। इसके लिए आसूचना तंत्र को मजबूत करने तथा जो कुछ भी पता चले उससे पदाधिकारियों को अवगत कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि संवेदनशील स्थलों पर दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है जिला भर में कुल 544 स्थलों को चिन्हित कर दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो पूजा की समाप्ति तक विधि – व्यवस्था संधारित करेंगे एवं सभी गतिविधियों पर नजर रखेंगे।
उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर कंट्रोल रूम 06252-242481 पर स्थापित किया गया है। जिस पर कोई भी सूचना दी जा सकती है। एसपी ने कहा कि सादे लिवास में भी पुलिस के लोग चप्पे चप्पे नजर रखेंगे। लोग अफवाहों से बचें। शोसल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जायेगी सभी अंचलों एवं थानों में साईबर सेनानियों को इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिया गया है। कोई भी व्यक्ति बिना सत्यता के वाट्शॉप ग्रुप पर कोई भी तथ्य फारवार्ड नही करेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा सम्पूर्ण जिला वासियों को बसंत पंचमी की शुभकामना दी गयी।
इस बैठक के बाद जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, के द्वारा थानावार एवं अनुमण्डवार इस पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर की गयी कार्यों एवं तैयारियों की समीक्षा महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में की गयी। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी फिल्ड ऑफिसर लगातार क्षेत्र में भ्रमण करेंगे और छोटी से छोटी से घटनाओं की सूचना अपने वरीय पदाधिकारियों को देना सुनिश्चत करेंगे।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी थानों को गस्ती बढ़ाने का निर्देश दिया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के साथ मेयर प्रीति गुप्ता, उप मेयर डॉ लालबाबू प्रसाद गुप्ता, अपर समाहर्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।