मोतिहारी / राजन द्विवेदी। जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को मिल रहीं सुविधाओं की जानकारी प्राप्त करने एवं एचएमआईएस डाटा वैलिडेशन मिलान कार्य की जाँच करने स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की टीम सदर अस्पताल के साथ ही 03 पीएचसी, यूपीएचसी में मिल रहीं स्वास्थ्य सुविधाओं का निरिक्षण किया है।

इस दौरान सेन्ट्रल टीम में रुपेश शाह, कौस्तव घोष उपस्थित थे, वहीं जिला स्तर पर डीपीसी भारत भूषण, सदर अस्पताल प्रबंधक कौशल दुबे, एसएनसीयू के नोडल डॉ अमृतांशु ने टीम को सदर अस्पताल के लेबर रूम,गर्भवती महिलाओं का वार्ड, सिजेरियन सेक्शन वार्ड, एसएनसीयू, एमएनसी यू, पीकू, ओपीडी, टीकाकरण, परिवार नियोजन, अल्ट्रासाउंड, का निरिक्षण करवाने में सहायता की एवं कई महत्वपूर्ण बातो की जानकारी दी।
सेन्ट्रल टीम ने बताया की पूर्वी, पश्चिमी चम्पारण, सीतामढ़ी, शिवहर का निरिक्षण किया गया जिसमें एचएमआईएस- डाटा वैलिडेशन मिलान कार्य में पूर्वी चम्पारण अव्वल रहा।टीम ने साफ सफाई व्यवस्था, बिल्डिंग, बेड क्षमता, मानसिक रोग, कुष्ठ रोग, बाल एवं बुजुर्ग बीमार लोगों की बेहतर देखभाल करने की सेवाओं की जानकारी ली तथा अस्पताल में लोगों को मिल रहीं सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया।
बिहार के एकमात्र एसएनसीयू जो सिर्फ सदर अस्पताल मोतिहारी में है उसको देखकर टीम ने प्रसन्नता व्यक्त किया और कहा की इसके सम्बन्ध में केंद्र को सूचित किया जाएगा ताकि बिहार के अन्य जिला अस्पताल में भी इसकी व्यवस्था हो। इस मौके पर डीपीसी भारत भूषण, सदर अस्पताल प्रबंधक कौशल दुबे, एसएनसीयू के नोडल डॉ अमृतांशु, सिफार प्रतिनिधि सिद्धांत कुमार, विवेक कुमार व अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।