चंपारण : कांवरियों की सेवा में जुटे रहे शहरवासी एवं गांव-गांव के लोग

मोतिहारी

पानी और फल का किया वितरण, श्रद्धालुओं के साथ बोल बम का नारा लगाए

मोतिहारी / राजन द्विवेदी।।जिले के पताही प्रखंड क्षेत्र के देवापुर संगम घाट के पथ पर कल देर रात तक डाक बाम कांवरियों की भीड़ लगी रही। कांवरियों की भीड़ चलती रही और मार्ग पर शिविर लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा की जाती रही। जिसका नेतृत्व समाजसेवी संजय कुमार व संतोष राउत कर रहे थे। यहां बता दें कि अरेराज सोमेश्वर नाथ महादेव पर तेरस तिथि एवं अनंत चतुर्दशी के अवसर पर जलाभिषेक के लिए कांवरिया बम एवं डाक बम देवापुर संगम घाट से जलबोझी करते हैं।

जहां कांवरिया पथ में यह शिविर लगाकर डाक कांवरियों की सेवा की जाती है। इस दौरान समाजसेवी इंजिनियर संजय कुमार और संतोष राउत ने देवापुर स्थित सेवा शिविर पहुंच कर घंटों डाक बम कांवरियों की सेवा की। इस शिविर में डाक बम व कांवरियों के लिए गरम पानी, शरबत, फल, दवाई आदि की व्यवस्था की गई।

ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचे शिव भक्तों का उत्साह चरम पर था। वाहनों से कांवरियों का अलग अलग जत्था डीजे पर शिव के भक्ति गीत पर कांवरिया झूमते पैदल जा रहे थे।