Champaran: शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में दाखिले की होड़, महाविद्यालय प्रशासन पेशोपेश में

मोतिहारी

Motihari, Rajan Dwivedi : आज के दौर में बिहार में जहां सही शिक्षा प्राप्त करना कठिन है। वहीं युवाओं में रोजगार पाने की होड़ में सरकार ने नौकरियों में कला कौशल एवं शिक्षक के लिए प्रशिक्षण प्राप्त होने की अनिवार्यता कर दी है। जबकि सही मायने में शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय हो या कौशल विकास महाविद्यालय उनकी ज़मीनी हकीकत किसी से छुपी नहीं है। बावजूद इसके अगर होनहार छात्र सही मायने में प्रशिक्षण शिक्षा देने वाले महाविद्यालयों में दाखिला लेना चाहते हैं तो सरकार के गाइड लाइन पर यह संभव नहीं है। वहीं अच्छी शिक्षा के लिए छात्रों का अन्य राज्यों में पलायन निरंतर जारी है।

वैसे स्थिति में मोतिहारी के भुवन मालती शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय रेगुलर क्लासेज संचलन की जिम्मेदारी को निभा रहा है। लेकिन अच्छे अंक से पासआउट छात्रों का बेहतर शिक्षा दे रहे मोतिहारी के भुवन मालती शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में दाखिले से वंचित रह जाते हैं। हालांकि यह शिक्षण संस्थान राज्य सरकार के गाइड लाइन को पालन करते हुए सरकार के निर्धारित शुल्क पर ही छात्रों को प्रशिक्षण देते हुए उनके लिए कैंपस सलेक्शन की व्यवस्था में जुटी है। देखिए वीडियो में महाविद्यालय के कार्डिनेटर क्या बताते हैं।