चंपारण- केसरिया महोत्सव की तैयारी कर लें पूरी, सीएम का होगा आगमन: डीएम

मोतिहारी

तीन दिवसीय कार्यक्रम में राष्ट्रीय, राज्यस्तरीय एवं जिला स्तरीय कलाकार लेंगे भाग

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में आगामी केसरिया महोत्सव 2023 के सफल आयोजन को लेकर डॉ राधाकृष्णन सभागार में केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा एवं संबंधित पदाधिकारियों की मौजूदगी में समीक्षा बैठक हुई।

बता दें कि आगामी केसरिया महोत्सव 2023 का आयोजन संभावित तिथि 9, 10 एवं 11 अक्टूबर 2023 (तीन दिवसीय) कार्यक्रम एवं कैफेटेरिया हाउस, केसरिया का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा संभावित है।

बताया कि ऐतिहासिक केसरिया महोत्सव 2023 के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम के आयोजन किए जाएंगे। जिसमें राष्ट्रीय /राज्य एवं जिला स्तरीय कलाकारों की प्रस्तुति , स्मारिका का विमोचन, बच्चों द्वारा वाद विवाद प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता, आर्ट प्रतियोगिता, कवि सम्मेलन, मेडिकल कैंप, रोजगार मेला, कृषि मेला, जीविका, श्रम संसाधन का स्टॉल, केसरिया स्तूप इतिहास का लेजर शो आदि शामिल हैं।

जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि केसरिया महोत्सव के सफल आयोजन के लिए मुख्य कार्यक्रम स्थल एवं मंच सज्जा, सांस्कृतिक कलाकारों का चयन, स्कूली बच्चों के कार्यक्रम का चयन, मेला -प्रदर्शनी का आयोजन, विधि व्यवस्था, नियंत्रण कक्ष, स्वास्थ्य सुविधा, पेयजल एवं साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था, खान-पान व्यवस्था , आवासन व्यवस्था, चिकित्सा शिविर आदि के लिए समिति का गठन सुनिश्चित कर लें।

मौके पर अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी चकिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चकिया, भूमि सुधार उपसमाहर्ता ,निदेशक डीआरडीए, जिला नजारत उपसमाहर्ता ,विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा ,डीपीओ आईसीडीएस, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, चकिया ,प्रोफेसर अरुण कुमार, रामचंद्र साह, बिन्टी शर्मा, संजय कुमार पांडेय, शैलेन्द्र कुमार , दिवाकर नारायण पाठक, अभय आनंत, श्रीमती इवलिन विनय, गुलरेज शहजाद , परमेश्वर ओझा आदि उपस्थित थे।