Champaran : सरकार के योजना कार्य को समय पर पूरा करें, गुणवत्ता में कमी बर्दाश्त नहीं: डीएम

मोतिहारी

Motihari, Rajan Dwivedi: जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने आज चकिया अनुमंडल में चकिया प्रखंड स्थित बेदीवन मधुबन पंचयात में सरकार के चल रहे कल्याणकारी योजनाओं का जायजा लिया। इस दौरान पंचायत भवन, मधुबन में स्थानीय मुखिया, सभी वार्ड पार्षद एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ नल जल योजना, पक्की नली गली, आंगनबाड़ी केंद्र आईसीडीएस, कृषि, उर्वरक, विद्यालय, पोषाहार वितरण, जन वितरण प्रणाली दुकान, उप स्वास्थ्य केंद्र, आरटीपीएस, आवास योजना, जल जीवन हरियाली, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, गार्जियंस ऑफ चंपारण आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही संबंधित पदाधिकारी को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि सरकार के योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर नल जल योजना, आवास योजना कार्य हर हाल में पूर्ण करें।

प्रधानमंत्री किसान योजना, डीजल अनुदान वितरण, गेहूं, तोरी बीज वितरण, उर्वरक वितरण संबंधी उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि फर्जी किसान को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। पंचायत सरकार भवन को शीघ्र क्रियाशील करने का उन्होंने निर्देश दिया। जन वितरण प्रणाली दुकानदार के द्वारा खाद्यान्न वितरण एवं पेंशनधारियों को पेंशन संबंधी आवश्यक जानकारी उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से प्राप्त की। आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की उपस्थिति, सेविका/सहायिका की उपस्थिति, पोषाक एवं मेनू के अनुसार पोषाहार वितरण की जानकारी प्राप्त की गई।

जनप्रतिनिधियों के द्वारा दिए गए सुझाव के मद्देनजर उन्होंने कहा कि एन एच 28 से सीताकुंड आने वाले सड़क की मरम्मती सुनिश्चित की जाए। कहा कि किसी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने मेला ग्राउंड में वृक्षारोपण भी किया। पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सीताकुंड का जीर्णोद्धार , सौन्द्रीयकरण, साफ सफाई के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

डीएम ने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान गार्जियन आफ चंपारण अभियान के तहत पुराने वृक्षों के संरक्षण एवं संवर्द्धन हेतु पुराने विशाल पीपल वृक्ष एवं पोखर को देखने पहुंचे। मौके पर मुखिया, वार्ड पार्षद, अनुमंडल पदाधिकारी , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी तकनीकी सहायक सहित गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थें।