मोतिहारी / दिनेश कुमार। बिहार राज्य न्यायालय कर्मचारी संघ के आह्वान पर सोमवार को जिला व्यवहार न्यायालय के कर्मियों ने अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर काली पट्टी बांध कर विरोध जताया तथा न्यायालीय कार्य का निष्पादन किया।
संघ के मीडिया प्रभारी डा. कुमार स्वरोचित ने बताया कि राज्य संघ की ओर से हमारी वेतन विसंगति को दूर करने, ससमय पदोन्नति देने, अनुकंपा का लाभ देने और राज्य संवर्ग का दर्जा देने की मांग हमारी मांग है।
मांग पूरा नहीं होने पर राज्य संघ के आह्वान पर इस न्याय मंडल के सभी कर्मचारी आगामी एक जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे।आंदोलन का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार,सचिव राज प्रकाश,कैसर आजम,लक्ष्मण कुमार,संतोष कुमार,विशाल कुमार,कुमार सौरव समेत अन्य कर्मचारियों ने किया।वहीं ढाका न्यायालय में इस आंदोलन का नेतृत्व अजीत कुमार और मुकेश कुमार सहित अन्य कर्मियों ने किया।