चंपारण : सीपीआई के पुराने प्रांतीय कामरेड सह फिल्मी दुनिया के अभिनेता का हुआ निधन

मोतिहारी
  • कई दिग्गजों को सांसद और विधायक निर्वाचित कराने में निभाते रहे मुख्य भूमिका

तुरकौलिया/ओमप्रकाश मिश्र : पुराने जमाने के लोकप्रिय, समाजिक व दीन दुखियों के बीच रहने वाले चर्चित सीपीआई के प्रांतीय कामरेड सह फिल्मी दुनिया के मशहूर फिल्म महुआ के अभिनेता 80 वर्षीय शिवकुमार श्रीवास्तव उर्फ “नेता जी ” हम सबको के बीच नहीं रहे। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे, और आज निधन उनके पैतृक आवास जंगीराहा गांव में हो गया।

उनके निधन की खबर से उनके अंतिम दर्शन को लेकर भीड़ उमड़ पड़ी। वे समाजिक स्तर पर ” नेता जी ” के नाम से जाने जाते थे। श्रीवास्तव उर्फ नेता जी लम्बे समय से पक्षघात बिमारी से ग्रसित थे। इनके निधन की खबर क्षेत्र में केरोसीन तेल की तरह फैलाने लगा। जहां शुभचिंतकों ने अंतिम दर्शन के लिए एकागोडी आने लगे। इन्होंने 1975 में फिल्मी दुनिया के क्षेत्र में कदम रखा.और कुछ समय के बाद इन्होंने महुआ फिल्म में अभिनेता का भूमिका निभाया।

उसके बाद माता पिता के एकलौता पुत्र होने के कारण फिल्मी दुनिया से घर वापस लौटना पड़ा. जहां इन्होंने दीन दुखियों, गरीब, असहाय, पिडित शोषित,एव किसान, मजदुर के तकलीफों को बडी़ करीब से देखा। इसके बाद इन्होंने राजनीति के क्षेत्र में आकर सीपीआई जैसे राजनीतिक संगठन में अपनी भागीदारी की। वही पार्टी के माध्यम से अंचल कमिटी व जिला कमिटी होते हुए प्रदेश कमिटी तक सीपीआई के संगठन में बेहतर कार्य किए और सरकार से समाजिक न्याय की लड़ाई लड़ना शुरू किया।

आगे इन्होंने सीपीआई के प्रदेश स्तरीय कामरेड सह विधायक स्व. पीताम्बर बाबू के गाईड लाईन में कुशल कार्य किया। वहीं अपने कुशल नेतृत्व में पूर्व सांसद स्व. कमला मिश्र मधुकर को तीन बार एव त्रिवेणी तिवारी जी को तीन बार विधायक निर्वाचित कराने में अहम भूमिका निभाई।

वही इन्होंने कभी भी विधायक व एमपी बनने का शौक नहीं पाला। राजनीतिक में आने के बाद इन्होंने शैक्षणिक व्यवस्था बेहतर करने के लिए अपना निजी जमीन बिहार सरकार को दान में देकर सरकारी स्कूल खोलवाया। साथ ही सैकड़ों लोगों के शुभ व अशुभ कार्यो में तन, मन, धन से सहयोग किया है। आज वे आपने पीछे अपने पुत्र रमेश कुमार, प्रमेश कुमार, राजेश कुमार उर्फ मुना, अखिलेश कुमार सहित एक दर्जन नाती, नतनी, पोता, पोती के साथ हर भरा, फलाफूला परिवार छोड़कर गए हैं।