चंपारण : आपसी भाईचारा का प्रतीक हैं दावते- ए-इफ्तार : रामसकल

मोतिहारी

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। आपसी भाईचारे व सामाजिक सौहार्द का प्रतीक हैं दावते-ए- इफ्तार पार्टी। इससे समाजिक समरसता के साथ आपसी और सामाजिक मदभेद घटता हैं। उक्त बातें राजद के वरीय कार्यकर्ता रामसकल प्रसाद यादव ने राजद नेता इरशाद खां के द्वारा संग्रामपुर प्रखंड स्थित दरियापुर दो के एक निजी शिक्षण संस्थान में आयोजित दावते-ए -इफ्तार पार्टी में कहीं।

इस दौरान विधायक शालिनी मिश्रा ने इस आयोजन के लिए आयोजक को धन्यवाद दिया। मौके पर जदयू के जिला महासचिव रिपुरंजन सिंह, शिक्षक नेता रोहन पांडेय,रवि शंकर दुबे,सकल दुबे,मुकेश दुबे,असरफ अली खां,लोजपा आर के प्रखण्ड अध्यक्ष शशिकांत पांडेय उर्फ दादा,उप प्रमुख संजय कुमार सिंह,गुड्डू तिवारी,सरपंच बाबूलाल साह, बबलू खां समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।