चंपारण : मोतिहारी रेडक्रॉस में अनियमितता के खिलाफ डीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल, मांगों का सौंपा ज्ञापन

मोतिहारी

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। भारतीय रेडक्रॉस मोतिहारी में व्याप्त अनियमितता के खिलाफ़ आज रेडक्रॉस मोतिहारी के आजीवन सदस्यों का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी सह, रेडक्रॉस मोतिहारी के अध्यक्ष सौरभ जोरवाल से मिला और मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। उनसे कहा कि रेडक्रॉस के अभिभावक होने के नाते रेडक्रॉस में मरीज के परिजनों से अवैध उगाही के साथ वित्तीय अनियमितताओं पर अंकुश लगाना जरूरी है। बताया कि रेडक्रॉस का बाजारीकरण और अवैध कारोबार का अड्डा बन चुका है।

उसपर उचित कार्यवाही की जाए। प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को बताया कि पूर्व में सम्पन्न हुए चुनाव के वैधता के खिलाफ पटना उच्च न्यायलय में एक रिट दायर हुई है। जिसपर माननीय न्यायाधीश ने सम्बंधित पक्षों को नोटिस जारी कर रखा है । ऐसे में जब मामला न्यायालय में विचाराधीन हो तो वित्तीय मामलों में कोई फेरबदल बिना आमसभा के कैसे सम्भव हो सकता है।

रेडक्रास का मूलभूत सिद्धांत गरीब और लाचार व्यक्तियों को सहायता प्रदान करना है न कि बाजार व्यवस्था के अनुरूप इसे लाभप्रद बनाने के लिए जबरन शुल्क बढ़ोतरी की जाए।
जिलाधिकारी ने पूरे विवरण को जानकर अग्रतर कार्यवाही के लिए प्रतिनिधिमंडल को आश्वश्त किया है। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जर्नलिस्ट वेलफेयर सोसायटी के सचिव अरूण तिवारी तथा पैक्स अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने किया। जबकि प्रतिनिधिमंडल में संत कुमार, मुकेश रंजन, राजन श्रीवास्तव, जैनेंद्र कुमार, अमन आनंद , रवि कुमार चुटुन, केशव कृष्णा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।