चंपारण : ग्रास रूट लेवल पर विकास और गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को लाभ दिलाते हैं पत्रकार: डीएम

मोतिहारी

-राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर संगोष्ठी कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Motihari / Rajan Dwivedi : पूर्वी चंपारण जिला के प्रभारी जिलाधिकारी समीर सौरभ एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रेष्ठ अनुपम की संयुक्त अध्यक्षता में डॉ राधाकृष्णन सभागार, मोतिहारी में आज “राष्ट्रीय प्रेस के शुभ अवसर पर सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के ब्यूरो प्रभारी की मौजूदगी में संगोष्ठी कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया।

मीडिया दीर्घा की तरफ से वरिष्ठ पत्रकार सच्चिदानंद सत्यार्थी को प्रभारी जिलाधिकारी ने अंगवस्त्र एवं चंपा का पौधा भेंटकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी को जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार ने अंगवस्त्र एवं चंपा का पौधा भेंटकर सम्मानित किया। इस संगोष्ठी कार्यक्रम में भारतीय प्रेस परिषद ने निर्धारित “राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका” विषय पर पत्रकार बंधुओं ने चर्चा के दौरान विस्तृत रूप से अपनी बातें साझा की।

जिलाधिकारी ने ” राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका ” पर चर्चा करते हुए कहा कि निर्भयता , ईमानदारी, सत्यता, नैतिकता के साथ मीडिया अपने सशक्त माध्यम से सरकारी योजनाओं को ग्रास रूट लेवल पर गरीब एवं जरूरतमंद लोगों तक लाभ पहुंचा कर मजबूत राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा सकते हैं। कार्यक्रम का समापन डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने किया ।