चंपारण : मोतिहारी केंद्रीय कारा का डीएम और एसपी ने किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश

मोतिहारी

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। मोतिहारी केन्द्रीय कारा में आज डीएम सौरभ जोरवाल एवं एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने औचक निरीक्षण कर वहां की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान डीएम और एसपी ने बंदियों को मिल रही सुविधाओं के साथ बंदियों के द्वारा औद्योगिक विकास कार्यों का भी मुआयना किया।

कारा परिभ्रमण सह-निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कारा परिसर की साफ-सफाई स्वच्छता के साथ कारा में निर्मित उद्योग जैसे- सिलाई सेन्टर, हस्त कला एवं पेन्टिग सेन्टर के साथ लोहा एवं स्टील से निर्मित वस्तुओं की गुणवता एवं प्रकार की भौतिक सत्यापन किया।

जिसके बाद मोतिहारी केन्द्रीय कारा के अधीक्षक विधु कुमार के द्वारा कारा उद्योग के विस्तृत जानकारी एवं निर्मिण की वस्तु – स्थित से अवगत कराता।