मोतिहारी/राजन द्विवेदी। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने आज संयुक्त भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कोटवा प्रखंड के मच्छरगावां पंचायत में नवनिर्मित गोवर्धन प्लांट एवं ठोस व कचरा प्रबंधन के लिए बने अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने डब्लू पी यू मुख्य भवन के बाहर बने जैविक खाद के लिए नदीप ( Nadep ) टैंक में खाद बना कर मार्केटिंग करने का निर्देश दिया। साथ ही गोवर्धन प्लांट एवं ठोस कचरा प्रबंधन के लिए बने अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई की कार्य प्रणाली के बारे में उप विकास आयुक्त सुमन ने जिलाधिकारी को अवगत कराया।
उन्होंने बेहतर कार्य तथा रखरखाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर प्रशिक्षु समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, मुखिया, जिला सलाहकार Slwm एवं IEC सहित अन्य मौजूद थे।