चंपारण : भारी वर्षा एवं नदियों के जलस्तर का डीएम और एसपी ने लिया जायजा

मोतिहारी
  • बाढ़ नियंत्रण एवं राहत कार्य को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को दिया निर्देश

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने जिले में शुरू हुई बारिश और नदियों में बढ़ रहे जल स्तर से बाढ़ आपदा की बढ़ रही आशंका को देखते जिले के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बागमती नदी के फुलवरिया – बेलवा घाट का भी निरीक्षण किया।

जहां शिवहर – मोतिहारी कच्चे सड़क मार्ग का भी जायजा लिया। साथ ही बचाव और राहत कार्य के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को दिशा निर्देश दिए। डीएम और एसपी ने जिला आपदा प्रबंधन अंतर्गत बाढ़ नियंत्रण के लिए पताही प्रखंड में बेलवा घाट का निरीक्षण करने पहुंचे।

निरीक्षण के क्रम में भारी वर्षापात को देखते हुए बाढ़ नियंत्रण हेतु निबंधित नावों की व्यवस्था करने, सामुदायिक किचन की तैयारी रखने, स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर सतत निगरानी करने के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।