चंपारण : श्रीसोमेश्वर नाथ महोत्सव की तैयारी का डीएम और एसपी ने लिया जायजा, दिए निर्देश

मोतिहारी

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। आज जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान अरेराज में श्री सोमेश्वर नाथ महोत्सव 2023 के सफल आयोजन को लेकर कार्यक्रम स्थल की पूर्व तैयारी का निरीक्षण किया। बता दें कि पर्यटन विभाग, बिहार एवं जिला प्रशासन, पूर्वी चंपारण के तत्वाधान में आगामी 26 एवं 27 सितंबर को संध्या 4 बजे से श्री सोमेश्वर उच्च विद्यालय ( खेल का मैदान ) अरेराज में श्री सोमेश्वर नाथ महोत्सव 2023 के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

जिसकी तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएम और एसपी ने निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम स्थल पर विधि व्यवस्था के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल सुविधा, बैठने की सुविधा, यातायात, लाइटिंग, साफ सफाई आदि की व्यवस्था का निरीक्षण किया। साथ ही सुरक्षा और सुविधा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सांस्कृतिक कार्यक्रम 26 को :
बताया कि आगामी 26 सितंबर को संध्या 4:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम में तनुजा शर्मा( भजन/ गजल) ,कुमार बादल (भजन एवं लोकगीत), सुष्मिता शर्मा (भजन एवं गजल), कशीश सिन्हा (भजन) कलाकारों द्वारा प्रस्तुति होगी। जबकि आगामी 27 सितंबर को 4:00 बजे संध्या से सांस्कृतिक कार्यक्रम में वंदना शुक्ला (शास्त्रीय संगीत, भजन एवं गजल) , नीरज निराला ( भोजपुरी गायन ) , अमर आनंद (भजन, सुगम संगीत ) ,कल्पना पटवारी कलाकारों द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी ।