मोतिहारी / राजन द्विवेदी। कला संस्कृति एवं युवा विभाग, मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग बिहार एवं जिला प्रशासन, पूर्वी चंपारण, मोतिहारी के संयुक्त तत्वाधान में मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आज सुबह नशा मुक्त बिहार को लेकर ‘मिनी मैराथन 2023 ‘ का आयोजन किया गया। इस मिनी मैराथन दौड़ को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मिनी मैराथन दौड़ गांधी मैदान से कचहरी चौक होते हुए राजाबजार ओभर ब्रिज से निचे होते हुए चांदमारी गोलम्बर तक एवं वापसी पुनः चाँदमारी गोलम्बर से राजाबाजार ओवर ब्रिज के निचे से होते हुए कचहरी चौक होते हुए पुनः गांधी मैदान तक, 05 कि0मी0 की दूरी की दौड़ में 14 वर्ष एवं उससे उपर के पुरूष तथा 14 वर्ष एवं उससे उपर के महिला वर्ग के सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इस दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 5,000/- रुपए द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 3,000/- रुपए एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 2,000/- रुपए नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र, मेंडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। विजेता पुरुष वर्ग में प्रथम अभिजीत अंबर, द्वितीय विवेक कुमार, तृतीय रोहित कुमार एवं महिला वर्ग में प्रथम आशा कुमारी, द्वितीय सुनैना कुमारी, तृतीय प्रिया कुमारी सहित टॉप 10 प्रतिभागियों को जिला प्रशासन, मोतिहारी द्वारा सम्मानित किया गया।
मौके पर अपर समाहर्ता पवन कुमार, सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार, नगर आयुक्त , अनुमंडल पदाधिकारी, मोतिहारी, सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोतिहारी सदर ,जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी , उत्पाद अधीक्षक ,जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मोतिहारी सदर, अंचलाधिकारी, मोतिहारी सदर, सहित अन्य पदाधिकारी गण एवं महिला और पुरुष प्रतिभागी उपस्थित थे ।