मोतिहारी/राजन द्विवेदी। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने आज नवनिर्मित जिला पंचायत संसाधन केंद्र, मोतिहारी का निरीक्षण किया। 05 करोड़ 43 लाख रुपए की लागत से निर्मित इस जिला पंचायत संसाधन केंद्र में पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत आने वाले सभी जनप्रतिनिधियों यथा जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, सरपंच, ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम कचहरी सदस्य तथा पंचायती राज के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों का प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया है। जिला स्तर पर पदस्थापित कर्मियों के द्वारा प्रशिक्षण का कार्य किया जा रहा है।
जिला पंचायत संसाधन केंद्र के कर्मियों को प्रशिक्षण के अलावा प्रशिक्षण कार्य, टीएमपी पर प्रविष्टि का कार्य, ई ग्राम स्वराज पोर्टल पर कार्य एवं अनुश्रवण, आर जी एस ए के तहत भुगतान का कार्य, जल जीवन हरियाली के अंतर्गत कुआं का जीर्णोधार एवं सोख्ता का निर्माण कार्य, सीजीआरसी ग्रीवेंस का अनुश्रवण, एनजीटी रिपोर्ट, ऑडिट ऑनलाइन अनुश्रवण एवं गूगल शीट अपडेट ऑडिट , ऑफलाइन का अनुश्रवण एवं गूगल शीट अपडेट, ग्राम पंचायत विकास योजना पर इंट्री के लिए अनुश्रवण एवं सहयोग देना है।
वित्तीय वर्ष 2022-23 में अब तक जिला पंचायत संसाधन केंद्र के द्वारा नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का प्रारंभिक प्रशिक्षण, नवनियुक्त पंचायत सचिवों का प्रशिक्षण, नवनियुक्त प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी का प्रशिक्षण, सभी मुखिया, सभी उप मुखिया एवं सभी पंचायत सचिव का प्रशिक्षण , पंचायत विकास योजना का प्रशिक्षण, ई ग्राम स्वराज वर्जन 2.0 पर सभी प्रखंड एवं पंचायत कार्यपालक सहायकों का प्रशिक्षण, टैक्स की कटौती एवं टैक्स जमा करने के लिए सभी लेखापाल -सह- सहायक सहित लगभग 17333 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।