- कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह योग भठठी से हुआ, तत्पश्चात चला दैनिक मुरली क्लास
मोतिहारी/राजन द्विवेदी। नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पतौरा लाला टोला में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी पाठशाला में संस्थापिका डॉ अंजू वर्मा की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर “डॉ अंजू वर्मा व्यक्तित्व एवं कृतित्व” विषयक विचार गोष्ठी का आयोजन बुधवार को किया गया। उक्त अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह योग भठठी से हुआl उसके बाद दैनिक मुरली क्लास हुआl फिर परमात्मा शिव बाबा और डॉ अंजू वर्मा के निमित भोग लगाकर शिव ध्वजारोहण किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम मोतिहारी सेवा केंद्र प्रभारी बीके वीभा बहन के द्वारा संपादित हुआ। उक्त कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि डॉक्टर आलोक मिश्रा ने कहा कि डॉ अंजू वर्मा नीमा की दो सत्र तक अध्यक्ष रहीं।
उनके नेतृत्व में संगठन का काफी विस्तार हुआl इतना ही नहीं आध्यात्मिक क्षेत्र में ज्ञान और गुणो से वे संपन्न थी। इसका प्रमाण है कि उन्होंने पतौरा गांव के अपने मकान में एक ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय पाठशाला का केंद्र खोला।डॉक्टर आरएन सिंह ने डा० वर्मा के विशेष चिकित्सा सेवा एवं आध्यात्मिक क्षेत्र के योगदान पर विस्तार से कई अनुभव सुनाया। उन्होंने आध्यात्मिक क्षेत्र का कई संस्मरण भी सुनाया। आयुर्वेद कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर नरेंद्र कुमार ने कहा कि डॉक्टर अंजू वर्मा को जिले की प्रथम आयुर्वेदिक महिला डॉक्टर होने का गौरव प्राप्त है जो हम सभी के लिए गर्व की बात है।
जीवन और मरण तो दुनिया का सत्य है लेकिन इन्होंने जो अध्यात्मिक पाठशाला खोलकर लोगों के जीवन में रोशनी लाई, यह एक मिसाल है। जिला स्कूल की पूर्व प्राचार्य शशिकला ने डॉ अंजू वर्मा को महान कहा। आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए सेवा केंद्र प्रभारी बीके अशोक वर्मा ने कहा कि इस पाठशाला से जुड़े हुए 25 परिवार आज सात्विक जीवन जी रहें हैं, उनका घर व्यसन मुक्त है। जीवन के भरण पोषण के लिए उनलोगों के परिवार में कोई भी गलत कार्य नहीं करता।
कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में मुख्य रूप से अवकाश प्राप्त शिक्षिका वीणा त्रिपाठी, स्वास्थ्य कर्मी बीके सुधीर, बीके सुनीता झा, सिद्धार्थ वर्मा, बीके गायत्री निरुपमा चंदन, सानवी वर्मा, सुमन, बीके मुरलीधर भाई ,बीके शंभू भाई शिवपूजन अधिवक्ता, बीके हरिशंकर त्रिपाठी आदि मुख्य रूप से थे। बीके वीभा बहन ने सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया।